Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana

प्रदेश को बेरोजगारी से मुक्त कराने के लिए सरकार का नया अभियान, अब हर हाथ होगा रोजगार, आज शुभारंभ

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana आज युवाओं को सौग़ात देंगे CM शिवराज, आज लॉन्च होगी मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना

Edited By :  
Modified Date: July 4, 2023 / 10:10 AM IST
,
Published Date: July 4, 2023 9:45 am IST

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana: भोपाल। मध्य प्रदेश की सरकार प्रदेश में रोजगार देने के लिए एक नया अभियान शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसके माध्यम से युवाओं को बेहतरीन रोजगार के अवसर पैदा करने वाली सीखो कमाओ योजना शुरू करने जा रहे हैं। इस योजना में 23 राज्यों की कंपनियां युवाओं को रोजगार देंगे। बेरोजगारी के कलंक को मिटाने के लिए मध्यप्रदेश एक नया इतिहास लिखने जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंगलवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ करेंगे। योजना रविंद्र भवन में पंजीयन करके शुरू की जाएगी और इसकी शुरुआत सीएम शिवराज करेंगे।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana: इस कार्यक्रम में MMSKY पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम में ग्यारहवीं-बारहवीं के छात्रों को भी जोड़ा जाएगा। राजधानी में होने जा रहे इस कार्यक्रम का प्रसारण जिला मुख्यालयों पर भी होगा। इस कार्यक्रम के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को इंटर्नशिप और नौकरी उपलब्ध कराएगी। इतना ही नहीं इस योजना के तहत बेरोजगारों को हर महीने स्टाइपंड भी दिया जाएगा। योग्यता के अनुसार युवाओं को सरकार और कंपनी द्वारा 8 से 10 हजार रुपए दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- शुक्र करने जा रहे गोचर, इन राशियों के जातकों के लिए होगा लकी साबित, इन 3 राशियों को रहना होगा बेहद सावधान

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें