Lok Sabha Elections 2024: आज इंदौर समेत इन 5 सीटों पर घोषित हो सकते हैं बीजेपी प्रत्याशी, सूची में हैं इन दावेदारों के नाम... |Five Lok Sabha seats of Madhya Pradesh

Lok Sabha Elections 2024: आज इंदौर समेत इन 5 सीटों पर घोषित हो सकते हैं बीजेपी प्रत्याशी, सूची में हैं इन दावेदारों के नाम…

Five Lok Sabha seats of MP: आज इंदौर समेत इन 5 सीटों पर घोषित हो सकते हैं बीजेपी प्रत्याशी, सूची में हैं इन दावेदारों के नाम

Edited By :  
Modified Date: March 12, 2024 / 05:13 PM IST
,
Published Date: March 12, 2024 5:11 pm IST

Five Lok Sabha seats of Madhya Pradesh: भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश में सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। दूसरी तरफ CAA लागू होने के बाद से देशभर में हिंदू शरणार्थी जश्न मना रहे हैं। देश में इस वक्त सीएए कानून और लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत में घमासान मचा हुआ है। वहीं बीजेपी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। मध्य प्रदेश की बात करें तो बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 24 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।

Read more: CG Krishak Unnati Yojana: CM विष्णुदेव साय ने मोदी की गारंटी पूरी होने पर किसानों को दी बधाई, प्रदेशवासियों से की ये अपील… 

बता दें कि शेष 5 सीटों को लेकर सोमवार रात भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति में मंथन हुआ। वहीं ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि पांच में से चार सीटों पर आज या कल में बीजेपी प्रत्याशी घोषित हो सकते हैं। बता दें कि उज्जैन को छोड़कर चार सीटों पर नाम तय हुए हैं। इंदौर, बालाघाट, धार, छिंदवाड़ा में जल्द प्रत्याशी घोषित होंगे।

इन दावेदारों के नाम हो सकते हैं घोषित

उज्जैन सीट से अभी अनिल फिरोजिया सांसद है। सूत्रों का कहना है कि, इस सीट पर राज्य के सीएम मोहन यादव की पसंद से उम्मीदवार तय किया जाएगा। दावेदारों में अनिल फिरोजिया के अलावा, रीना जाटवा का नाम शामिल है।

बालाघाट सीट से ढालसिंह बिसेन सांसद है। बिसेन के अलावा इस सीट से बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार और पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसम बिसेन के नाम रेस में है।

Read more: Deputy CM Arun Sao: ‘वर्षों से नारकीय जीवन जी रहे लोगों के लिए ऐतिहासिक निर्णय’, डिप्टी सीएम ने CAA के विरोध को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज 

प्रदेश में सबसे ज्यादा चर्चा का केन्द्र इंदौर लोकसभा सीट बनी हुई है। यह सीट बीजेपी का गढ़ है। इस सीट से टिकट की रेस में मौजूदा सांसद शंकर लालवानी के अलावा महिला नेता डॉ. दिव्या गुप्ता और बीजेपी के पूर्व विधायक जीतू जिराती का नाम शामिल है। जानकारों का कहना है कि, बीजेपी यहा से किसी नए उम्मीदवार पर भी दांव लगा सकती है।

Five Lok Sabha seats of Madhya Pradesh: धार सीट से अभी छतरसिंह दरबार सांसद है। इस सीट से पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर, पूर्व मंत्री रंजना बघेल प्रमुख दावेदार है। हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी भी प्रमुख दावेदार की रेस में शामिल हो गए है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers