There is no need to declare cow as mother of the state and mother of the nation

#IBC24MINDSUMMIT : गाय को राज्यमाता और राष्ट्रमाता घोषित करने की जरूरत नहीं, स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने राज्य सरकारों को दिया मात्र एक सुझाव

#IBC24MINDSUMMIT : स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने कहा कि, गाय को राज्यमाता और राष्ट्रमाता घोषित करने की जरूरत नहीं है।

Edited By :  
Modified Date: December 7, 2024 / 10:21 PM IST
,
Published Date: December 7, 2024 10:21 pm IST

भोपाल : #IBC24MINDSUMMIT : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।

यह भी पढ़ें : #IBC24MINDSUMMIT: ‘BSNL ने देसी तकनीकों का इस्तेमाल कर खड़े कर दिए 61 हजार टॉवर, मिल रही ताबड़तोड़ स्पीड’ केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया खुलासा

#IBC24MINDSUMMIT : IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी गाय को राज्यमाता और राष्ट्रमाता घोषित करने के मुद्दे पर चर्चा की। इस दौरान स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने कहा कि, गाय को राज्यमाता और राष्ट्रमाता घोषित करने की जरूरत नहीं है। गाय पूरे विश्व की माता है। भारत में गाय के लिए उत्तम वातावरण तैयार करना चाहिए। सरकार गौवंश की हत्या पर पूर्ण रूप से रोक लगाए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp