हरप्रीत कौर, भोपाल।
Bhopal News: इन दिनों अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। दिन दहाड़े बदमाशों के द्वार शहर के चौक चौरहों पर हुड़दंग करने के मामले सामने आते रहते हैं। जिसे लेकर पुलिस के द्वार इन बदमाशों के खिलाफ कई मुहिम भी चलाए गए। बावजूद इसके बदमाशों के हौंसले और भी बुलंद होते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामल मध्यप्रदेश के भोपाल से सामने आया है। जहां बीच सड़क पर धारदार हथियार के साथ दो बदमाशा नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Bhopal News: दरअसल, भोपाल में बदमाशों ने उत्पात मचाया हुआ है। वहीं बदमाशों का एक वीडियो सामने आया है। जहां दो बदमाशों की आपस में भिड़ंत हो गई। झगड़े के दौरान एक बदमाश ने दूसरे बदमाश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले से दूसरा बदमाश बालबाल बचता दिखाई दे रहा है। वहीं धारदार हथियार लिए सड़कों पर नजर आ रहे बदमाशो की भिड़ंत का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया गया कि ये पूरा मामला भोपाल के रायसेन रोड का है। वहीं इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
MP News: भाजपा पार्षद के घर पर हमला, मां और…
4 hours ago