PM and CM Samman Nidhi: जानिए ऐसा क्या करना चाहती है सरकार

इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों की तलाश में जुटी सरकार, जानिए ऐसा क्या करना चाहती है सरकार

PM and CM Samman Nidhi: इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों की तलाश में जुटी सरकार, जानिए ऐसा क्या करना चाहती है सरकार

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : August 16, 2022/10:58 am IST

PM and CM Samman Nidhi: भोपाल। एक ओर सालों से किसानों की आय दोगुना करने का वादा करने वाली सरकार अब ऐसे किसान तलाश रही है, जो पीएम और सीएम सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं। ये वे किसान हैं जो या तो करदाता हैं या अपात्र हैं। अप्रैल 2022 से जुलाई 22 तक की पड़ताल में जिले में 4 हजार से ज्यादा किसान अपात्र या करदाता मिले हैं, जो इस योजना का लाभ ले रहे हैं। अब सरकार इनसे वसूली कर रहा है। कुल 4226 किसानों में से अब तक 747 किसानों से 56 लाख रुपए वसूले जा चुके हैं। अभी भी 3379 किसान ऐसे हैं, जिनसे 2.79 करोड़ रुपए वसूलना बाकी हैं।

ये भी पढ़ें- राजधानी में लगातार बारिश से बढ़ रहा जलस्तर, इस बांध के खोले गए कई गेट, मनमोहक नजारा देखने पहुंचे सैलानी

PM and CM Samman Nidhi: जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि शासन के आदेश हैं कि जो योजना की गाइड लाइन में आते हैं, उन्हें ही इसका लाभ मिले। इसलिए जिन्होंने पहले फॉर्म भर दिया, लेकिन स्क्रूटनी में यह अपात्र या आयकर दाता पाए गए हैं। उनसे वसूली होगी। भोपाल जिले में पीएम किसान योजना के तहत कुल 84,678 किसान पंजीकृत हैं तो सीएम किसान योजना में इसका लाभ 83 हजार को मिल रहा है। 1,280 किसान अभी भी ऐसे हैं जिनका वैरिफिकेशन नहीं हुआ। अब इन किसानों के सत्यापन करवाए जा रहे हैं, ताकि इन्हें योजना का लाभ मिल सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें