भोपाल । मध्य प्रदेश की तमाम घटनाओं में सियासी बयानबाजी, जातिगत पॉलिटिक्स के इर्द-गिर्द घूम रही है। हाल ही में SC-ST वर्ग से जुड़ी शर्मसार करने वाली कई घटनाओं में सियासी दलों ने एक-दूसरे पर वार पलटवार किया। खुद को दलितों आदिवासियों का हिमायती बताया जा रहा है। वहीं OBC वर्ग को साधने के लिए भी पॉलिटिक्स तेज हो गई है। तो किस तरह हो रही है MP की जातिगत पॉलिटिक्स और आगे किस दल को सत्ता का जातिपथ किस ओर ले जाएगा। इसी पर हमारी आज की डिबेट है। जिसमें हम मेहमानों के साथ चर्चा भी करेंगे लेकिन उससे पहले देख लेते हैं।
यह भी पढ़े : शुरू हुई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की एडवांस बुकिंग, इस दिन होगी रिलीज ….
शर्मसार करने वाली घटनाएं, घटनाओं पर सियासी शोर और जातिगत पॉलिटिक्स का पूरा जोर ये मध्य प्रदेश की चुनावी सियासत का मौजूदा हाल-ए-बयां है और सियासी दल अपने-अपने समीकरण साध रहे हैं। सीधी के पेशाब कांड से लेकर छतरपुर के मैला कांड तक.. हर वारदात..और दलित-आदिवासियों से जुड़ी शर्मसार करने वाली घटनाओं पर सियासी उबाल खूब दिख रहा हैमध्य प्रदेश की तमाम घटनाओं में सियासी बयानबाजी..जातिगत पॉलिटिक्स के इर्द-गिर्द घूम रही है।
read more : 10 अगस्त को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे अजित पवार? पूर्व सीएम ने किया बड़ा दावा
मध्य प्रदेश की चुनावी सियासत का मौजूदा हाल-ए-बयां है और सियासी दल अपने-अपने समीकरण साध रहे हैं। सीधी के पेशाब कांड से लेकर छतरपुर के मैला कांड तक.. हर वारदात..और दलित-आदिवासियों से जुड़ी शर्मसार करने वाली घटनाओं पर सियासी उबाल खूब दिख रहा है। छतरपुर के मैला कांड पर भी एक दूसरे को घेरने में सियासी दल पीछे नहीं है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक ट्वीट के साथ NCRB रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा कि भाजपा शासित मध्य प्रदेश में दलितों और आदिवासियों के खिलाफ अपराधों का रेट ज्यादा है। पूर्व CM कमलनाथ ने भी ट्वीट कर शिवराज सरकार को घेरा तो बीजेपी ने भी पलटवार कर दिया। बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कहा कि खड़गे को दलितों पर होने वाले अत्याचारों की जानकारी नहीं है।
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
13 hours agoबहला फुसला कर लड़की को बैठाया मैजिक में.. फिर चलती…
13 hours ago