Bhopal love zihad: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां युवती के परिजनों ने मुस्लिम युवक पर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाएं है। परिजनों का कहना है कि वह युवक उनकी लड़की को पिछले एक साल से परेशान कर रहा था। जिसके चलते परिवार वालों ने पुलिस और सांसद प्रज्ञा सिंह से न्याय की गुहार लगाई थी।
Bhopal love zihad: बता दें युवक आदतन अपराधी है इतना ही नहीं युवक का जिलाबदर भी हो चुका है। वहीं युवती नर्सिंग की छात्रा है। गौरतलब है कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब युवक पर गंभीर आरोप लगे हो। इससे पहले भी युवक पर बलात्कार के आरोप लग चुके है। इस मामले में परिजनों ने पुल्स और सांसद पर सवाल भी उठाएं है। उन्होंने कहा कि सांसद लड़की को लेकर फ़िल्म द केरला स्टोरी दिखाती रही लेकिन किया कुछ नहीं। बता दें 30 मई को युवती की शादी होनी थी।
ये भी पढ़ें- बनने जा रहा धन राजयोग, मेष सहित इन राशियों इन राशियों की खुलेगी किस्मत, मिलेगा धन-प्रतिष्ठा, सम्मान-सफलता
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एसयूवी में सोना और नकदी की जब्ती : ईडी ने…
5 hours ago