MP Oath Taking Ceremony

MP Oath Taking Ceremony: एमपी और छत्तीसगढ़ का शपथ ग्रहण समारोह कल! विष्णु और मोहन लेंगे पद और गोपनियता की शपथ

MP Oath Taking Ceremony मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में13 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेता हो सकते है शामिल

Edited By :  
Modified Date: December 12, 2023 / 08:52 AM IST
,
Published Date: December 12, 2023 8:52 am IST

MP Oath Taking Ceremony: भोपाल। मध्य प्रदेश में आखिरकार सीएम का सस्पेंस खत्म हो गया है। बीजेपी ने इस बार उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ. मोहन यादव पर भरोसा जताते हुए सत्ता की कमान सौंपी है। एमपी के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे। कल वह पद और गोपनियता की शपथ ले सकते है। कल राजधानी भोपाल के नोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री का शपथ समारोह होगा। शपथ ग्रहण समारोह में मोहन यादव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके लिए आज आफिसियल प्रोग्राम जारी होगा।

MP Oath Taking Ceremony: गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सहित छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी की सरकार बनी है। कल 13 दिसंबर को ही छत्तीसगढ़ में भी शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। जिसमें छग सीएम विष्णुदेव साय मुख्यमंत्रई पद की शपथ लेंगे। जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहें है कि एमपी का शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11.30 और छत्तीसगढ़ का समारोह दोपहर 02 बजे हो सकता है। इस शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह शामिल हो सकते है। इसके अलावा भाजपा राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ-साथ बड़े पदाधिकारी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- Rahu Gochar: इन राशियों पर राहु रहेगा मेहरबान, आने वाले साल में प्रमोशन सहित बन रहे कई शुभ योग

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers