Supriya Shrinate PC in Bhopal: 'कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में अमीर को और अमीर बनाया, गरीब को...' खुद सुप्रिया श्रीनेत ने किया खुलासा | Congress made the rich richer persons Supriya Shrinate Reavels

Supriya Shrinate PC in Bhopal: ‘कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में अमीर को और अमीर बनाया, गरीब को…’ खुद सुप्रिया श्रीनेत ने किया खुलासा

Supriya Shrinate PC in Bhopal: 'कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में अमीर को और अमीर बनाया, गरीब को...' खुद सुप्रिया श्रीनेत ने किया खुलासा

Edited By :  
Modified Date: April 26, 2024 / 03:51 PM IST
,
Published Date: April 26, 2024 3:51 pm IST

भोपाल: Supriya Shrinate PC in Bhopal लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए आज 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है। इनमें मध्य प्रदेश की 6 सीटें भी शामिल हैं। वहीं, दूसरे चरण के लिए मतदान के बीच कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत आज भोपाल के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और भाजपा पर करारा प्रहार किया है। वहीं इस दौरान सुप्रिया श्रीनेत ने किसानों की कर्जमाफी किए जाने का भी ऐलान किया है।

Read More: Indian Bhabhi Sexy Video : Indian Bhabhi का बोल्ड लुक आपको कर देगा हैरान, सेक्सी वीडियो जमकर हो रहा वायरल

Supriya Shrinate PC in Bhopal सुप्रिया श्रीनेत ने न्याय पत्र को लेकर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अन्याय के खिलाफ न्याय पत्र निकाला है। बेरोजगारी, महिलाओं और तमाम लोगों के लिए कांग्रेस के मेनिफेस्टो में सभी समाधान है। उन्होंने आगे बताया कि मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल को लोगों ने देखा है, 10 साल में 700 किसानों की मौत हुई है। लेकिन कांग्रेस की सरकार आती है तो किसानों की मौत पर लगाम लगेगी। कांग्रेस की सरकार आते ही किसानों की कर्जमाफी की जाएगी।

Read More: CG Lok Sabha Election 2024 Phase 2: 105 साल की दादी का दिखा जुनून, लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर निभाया अपना कर्तव्य…

वहीं, कांग्रेस नेत्री ने पीएम मोदी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि 73 साल का प्रधानमंत्री अपने लिए वोट मांग रहा है और 24 साल के युवा को रिटायर कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब चुनाव प्रचार शुरू किया तो उन्हें कांग्रेस के भीतर मुस्लिम लीग की छाप समझ में आई। बीजेपी को मुस्लिम लीग की छाप नजर आती है, कांग्रेस को बेरोजगार और युवाओं की छाप दिखाई देती है।

Read More: Lok Sabha Election 2024 2nd Phase Voting Live Update : नक्सल प्रभावित इलाकों में खत्म हुई वोटिंग, दिया गया था 3 बजे तक का समय

उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा का कोई भी नेता मेनिफेस्टो को देखकर बताएं कहां लिखा है मुस्लिम लीग? भाजपा एक नया भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है। आपसे आपका पैसा लेकर बांट देगी, प्रधानमंत्री ने अपने पद की गरिमा नहीं रखी है। उन्हें मंगलसूत्र नहीं बोलना चाहिए, अगर दांपत्य की इज्जत नहीं करते तो उन्हें मंगलसूत्र की बात नहीं करनी चाहिए। मंगलसूत्र के नाम पर झूठ पीएम ने बोला है। 55 साल में कांग्रेस सरकार में रही, लेकिन किसी का पैसा लेकर किसी और को नहीं दिया।

Read More: Lok Sabha Election 2024: ओवैसी ने गिनाई मोदी की तीन गारंटी.. पहला ‘मुसलमानो से नफरत की गारंटी’.. तो दूसरी

कांग्रेस ने अपनी सरकार में अमीरों को और अमीर बनाया, तो गरीबों को भी गरीबी से मुक्त कराया। यह सब सही नीति निर्माण से कांग्रेस ने करके दिखाया है। मोदी ने दो हिंदुस्तान बनाए हैं एक भारत यह बनाया है कि 1600 करोड़ उनके मित्र कमाता है। दूसरा भारत गरीब अपना जीवन गरीबी में गुजर बसर करता है, 46 रुपए में रोजाना गुजर बसर करने में मजबूर है। जुमला दिया जाता है कि हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई सफर करेगा लेकिन हकीकत यह है कि ट्रेन में वह बाथरूम में बैठकर जाता है।

Read More: आखिरकार पकड़ा गया वंदे भारत पर पत्‍थर बरसाने वाला, हैरान कर देगी पत्थर मारने की वजह 

पहले चरण के चुनाव के बाद उनकी भाषा बिगड़ी चुनाव उनके हाथ से चुनाव निकल चुका है, पीएम मोदी जहर उगल रहे हैं। निष्पक्ष चुनाव आयोग पीएम मोदी को नोटिस नहीं देता है और कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस दिया जाता है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी झूठ बोला है कहा है कि एससी एसटी का आरक्षण छीन कर मुसलमानों को दे देंगे। पीएम मोदी को यह भी नहीं पता है कि कोई भी राज्य सरकार आरक्षण में संशोधन नहीं कर सकती है।

Read More: CM Sai Targets Congress : ठगवा-लबरा कांग्रेसियों को इस बार नहीं देनी एक भी सीट, चुनावी सभा में सीएम साय ने विपक्ष पर साधा निशाना

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो