Face To Face MP: 3 मौतों में किसका रोल.. Congress का हल्ला बोल! BJP के राज में दलित आदिवासियों पर हो रहे जुल्म को लेकर छिड़ी बहस... | MP Politics | Face To Face MP

Face To Face MP: 3 मौतों में किसका रोल.. Congress का हल्ला बोल! BJP के राज में दलित आदिवासियों पर हो रहे जुल्म को लेकर छिड़ी बहस…

MP Politics | Face To Face MP: 3 मौतों में किसका रोल.. Congress का हल्ला बोल! BJP के राज में दलित आदिवासियों पर हो रहे जुल्म को लेकर छिड़ी बहस...

Edited By :   Modified Date:  May 28, 2024 / 10:14 PM IST, Published Date : May 28, 2024/10:14 pm IST

MP Politics: भोपाल। आदिवासियों के बाद अब दलित उत्पीड़न के लिए एमपी सुर्खियों में है। गुना में एक युवक को पेशाब पिला दी गई। सिर मुंडवाकर मुंह में कालिख पोत दी। हरदा में नाई ने एक दलित के बाल काटने से इनकार कर दिया और सागर में जमीन विवाद में लड़ते-लड़ते पिछले 9 महीन में एक दलित परिवार के 3 लोग मर गए। कांग्रेस ने इस मुद्दे को हाथों हाथ लिया। दिग्विजय सिंह सागर में पीड़ितों से मिलने पहुंच गए। राहुल ने फोन लगा लिया, जीतू पटवारी ने ढांढस बंधाया। इधर बीजेपी कह रही है कि दोषियों पर कार्रवाई होगी।

Read more: CG Law and Order: ‘पकड़ो’ ‘ठोको’ की नीति.., ‘सुपारी गैंग’ पर गर्म राजनीति! गुर्गों से मिले सुराग, बिछी सियासी बिसात 

मध्यप्रदेश के तीन जिलों की इन तीनों घटनाओं पर फिलहाल सियासत गरम है। गुना में जहां दबंगों ने युवक को तालिबानी सजा दी। बदमाशों ने युवक को पहले पेशाब पिलाई फिर मुंडन कर मुंह पर कालिख पोत दी। हरदा में छुआछूत के मामले में नाई ने दलित होने पर बाल काटने से इनकार कर दिया। जबकि सागर में जमीन विवाद को लेकर न्याय के लिए लड़ते-लड़ते पिछले 9 महीने में चाचा-भतीजे के मर्डर के बाद भतीजी ने भी आत्महत्या कर ली।

कांग्रेस तीनों घटनाओं के जरिए बीजेपी सरकार की नीयत पर सवाल खड़े कर रही है। कांग्रेस ये दावा कर रही है कि बीजेपी के राज में दलित, आदिवासी सुरक्षित नहीं है। इन्हें टारगेट किया जा रहा है। वो भी दबंगों के जरिए। दबंग भी वो जिन्हें सत्ता का संरक्षण हासिल है। खासकर सागर की घटना को लेकर एमपी में बवाल मचा हुआ है। खुद राहुल गांधी ने सागर की घटना पर प्रतिक्रिया देकर देशभर में दलित आदिवासियों पर हो रहे जुल्म को लेकर बहस छेड़ दी है।

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है। “नरेन्द्र मोदी ने ‘कानून का राज’ खत्म कर दिया है। मध्यप्रदेश में इस दलित परिवार के साथ भाजपा नेताओं ने जो किया है वह सोच कर ही मन पीड़ा और क्रोध से भर गया।” यह शर्म की बात है कि भाजपा के राज में सरकार पीड़ित महिलाओं की जगह हमेशा उनके गुनहगारों के साथ खड़ी मिलती है।

Read more: ‘तुम बच्चा पैदा नहीं कर सकती’, शादी की पहली ही रात ​पति दिखाया तेवर, पत्नी को दिया तीन तलाक 

MP Politics: हालांकि बीजेपी इस पूरे मामले में एक्शन लेने और कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है। राहुल गांधी के पहले प्रियंका गांधी ने भी सागर के मामले में प्रतिक्रिया देकर आखिरी चरण के चुनाव में माइलेज लेने की कोशिश की है। कांग्रेस की ये कोशिश है कि मध्यप्रदेश की इन घटनाओं के जरिए देशभर में बीजेपी के राज में बदहाल दलित आदिवासियों की पिक्चर पेश की जाए। ताकि इस वर्ग के वोटर्स का आशीर्वाद कांग्रेस को मिल सके। जबकि बीजेपी ये जताने की कोशिश कर रही है कि दलितों को बीजेपी के रहते डरने की जरूरत नहीं है। लेकिन सवाल ये है कि सरकार बदलने के बाद भी दलितों की स्थिति में बदलाव आखिर हो क्यों नहीं रहा।

 

 

इस बार देश में किसकी बनेगी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में…

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp