CM interns on indefinite strike: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सीएम इन्टर्नस अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। बताया जा रहा है कि 31 जनवरी से सेवाएं समाप्त करने के विरोध में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों का आंदोलन शुरू हो गया है। यह आंदोलन शाहजहानी पार्क में किया जा रहा है। बता दें कि शिवराज सरकार ने पिछले साल 10 हजार सेवा मित्र तैनात किए थे। वहीं अब इन कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
CM interns on indefinite strike: जानकारी के मुताबिक बता दें कि शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के अंतर्गत, राज्य सरकार विभिन्न विकास खंडों से कुछ नागरिकों का चयन करती है और युवाओं के विकास कार्यों में शामिल करती है। हर इंटर्न को प्रति माह 8 हजार रुपए का मासिक वेतन भी दिया जाता था। इसके साथ ही बताया गया था कि इस योजना से 4695 युवाओं को लाभ मिलेगा। वहीं आज इस योजना को लेकर प्रदेश के लगभग 10 हजार कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का फैसला लिया और सरकार के खिलाफ नौकरी से निकाले जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
बाघ अभयारण्य में हाथियों की मौत ‘सरकार की ओर से…
15 hours agoमप्र : फर्जी पहचान के बूते परमाणु ऊर्जा विभाग के…
15 hours ago