Shivraj Cabinet Ke Faisle

Shivraj Cabinet Ke Faisle: श्रीरामचंद्र पथ गमन न्यास का होगा गठन, शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला

Shivraj Cabinet Ke Faisle राजधानी भोपाल में आज शिवराज कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी

Edited By :  
Modified Date: May 4, 2023 / 02:25 PM IST
,
Published Date: May 4, 2023 2:25 pm IST

Shivraj Cabinet Ke Faisle: भोपाल। सीएम शिवराज ने आज कैबिनेट के मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में सीएम शिवराज और मंत्रिमंडल के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसके बाद प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई। बैठक के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कैबिनेट के फैसले के बारे में जानकारी दी।

कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी

– श्रीरामचंद्र पाठ गमन न्यास की स्थापना और गठन की कैबिनेट में मिली मंजूरी
– दतिया में हवाई पट्टी को उड़ान योजना में सम्मिलित करना प्रस्तावित किया
– सागर में चिकित्सा महाविद्यालय में 100 से 250 mbbs सीट वृद्धिकी कैबिनेट ने स्वीकृत किए है
– अभावग्रस्त कलाकारों की वित्तीय सहायता 1500 से बढ़ाकर 5000 रुपए तक मिलेगा
– E नगर पालिका पोर्टल में 16 मॉड्यूल में 24 प्रारंभ की गई हैं, 200 करोड़ का अनुमानित व्यय होगा
– मंदसौर में नया sdm कार्यालय मल्लाहरगढ़ में बनेगा जिनमे 109 पटवारी हल्के समाविष्ट होंगे, जिनमे 11 कुल नए पद स्वीकृत किए गए
– सागर में नीवीन अनुविभाग जैसीनगर बनेगा जिसमे तहसील, मंडल और उनके पद स्वीकृत का निर्णय 126 हल्के समाविष्ट होंगे
– सीहोर में दोराहा नई तहसील होगी इसमें 41 पटवारी हल्के शामिल होंगे
– किसानों के हित में हर जिले में 2 एफपीओ बनेगा

ये भी पढ़ें- Shivraj Cabinet Ke Faisle: शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला, चिकित्सा महाविद्यालय में बढ़ेंगी MBBS की सीटें

ये भी पढ़ें- Shivraj Cabinet Ke Faisle: E-नगर पालिका पोर्टल 2.0 को मिली स्वीकृत, शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers