Reported By: Harpreet Kaur
,भोपालः Shooting Player Shot himself मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शूटिंग अकादमी में एक नाबालिग ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसने अकादमी में सोफे पर बैठने के बाद बारह बोर की शॉर्ट गन से छाती में गोली मारी है। गन का ट्रिगर पांव से दबाया। मृतक की पहचान यथार्थ रघुवंशी के रूप में हुई है। उनकी मौत से शूटिंग अकादमी में हड़कंप मचा हुआ है। एकेडमी प्रबंधन पर भी अब कई सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Shooting Player Shot himself मिली जानकारी के अनुसार मृतक यथार्थ रघुवंशी (17) पिता अरुण रघुवंशी अशोक नगर का रहने वाला था। यथार्थ बीते दो सालों से शूटिंग अकादमी में रह रहा था। यहीं प्रैक्टिस करता था। बताया जा रहा है कि एक सीनियर ने यथार्थ रघुवंशी पर 40 हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाया था। आशंका है कि इसी बात से यथार्थ दुखी रहा होगा और उसने खुदकुशी कर ली। मौत को गले लगाने से पहले यथार्थ ने अपने पिता से बातचीत की थी। फिलहाल पुलिस यथार्थ को मोबाइल को जब्त कर हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
शूटिंग खिलाड़ी यथार्थ रघुवंशी सुसाइड मामले को लेकर DCP प्रियंका शुक्ला ने कहा कि पिता को यथार्थ रघुवंशी ने बताया था कि उसके ऊपर चोरी का आरोप लगाया गया है। उसके बाद उसके पिता ने शूटिंग प्रबंधन को पूरी बात बताई थी। यथार्थ अपने पिता, दोस्त और कजिन से लगातार बात कर रहा था। यथार्थ बार-बार कह रहा था कि मैंने कोई चोरी नहीं की है, मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। पुलिस को परिजनों बात करते हुए फोन से चैट भी मिले हैं। यथार्थ अपने परिजन से बात करते हुए बोल रहा था कि मैं आत्महत्या कर लूंगा। पिता की ओर से जानकारी देने के बाद प्रबंधन ने आरोपी खिलाड़ी और यथार्थ को आमने-सामने बिठाकर की थी। प्रबंधन की लापरवाही भी आई सामने है। पता होने के बावजूद भी यथार्थ को अकेला छोड़ा था।
Satta Matka: अंकों पर पैसों का खेल… लगा रहे थे…
5 hours ago