Shivraj Singh Chouhan on Mani Shankar: भोपाल। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर घमासान मच गया है। वहीं, अब उनके बयान पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है। शिवराज सिंह ने कहा, कि इंडी गठबंधन के नेता बौद्धिक दिवालिया पन के शिकार हैं। बुद्धि और विवेक उन्होंने खो दिया है।
पूर्व सीएम ने निशाना साधते हुए कहा, कि मणिशंकर जी ये यूपीए की ढीली ढाली सरकार नहीं है। भारत के प्रधानमंत्री 56 इंच के सीने वाले हैं। हम सबके कल्याण में विश्वास रखते हैं, सबका कल्याण हो। हम अपनी तरफ से किसी को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं। ये डरपोक लोग का इंडी गठबंधन में है। शिवराज सिंह चौहान ने मणिशंकर अय्यर और सैम पित्रोदा को जोकर तक कह दिया। पूर्व सीएम ने कहा, कि मणिशंकर अय्यर, सैम पित्रोदा राजनीति के जोकर है। चाहे मणिशंकर अय्यर हो, सैम पित्रोदा या संजय राउत हो इनको कौन गंभीरता से लेता ? ये सब लोग पराजय के डर से ऐसे उटपटांग बयान दे रहे है, जिसे जनता भी मनोरंजन के रूप में लेती है।
दरअसल, मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि भारत को पाकिस्तान को पूरा सम्मान देना चाहिए। अगर हम उन्हें इज्जत नहीं देंगे तो वे भारत पर परमाणु बम से हमला करने के बारे में विचार कर सकते हैं। मस्कुलर नीति दिखाने वाले भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी कहुटा (रावलपिंडी) में मसल (परमाणु बम) है। शंकर का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।