Shivraj Cabinet Decision: भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक चल रही थी जो अब खत्म हो चुकी है। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। बैठक में हुए निर्णय की जानकारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी। आज की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। आज की बैठक में प्रदेश को कई बड़ी सौगातें मिली है।
शिवराज कैबिनेट के फैसले 24000 करोड़ की विद्युत सब्सिडी को स्वीकृति दी गई है। मध्यप्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों को बिजली की दरों में दी जाने वाली सब्सिडी की राशि ₹24 हजार करोड़ विद्युत कंपनियों को दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही केला क्षतिपूर्ति राशि में भी वृद्धि की गई है। साथ ही 6 नवीन मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दे गई है। जो खरगोन, धार, भिंड, बालाघाट, टीकमगढ़, सीधी में ये मेडिकल कॉलेज खुलेंगे।
Shivraj Cabinet Decision: – स्थानांतरण की तारीख 30 जून से बढ़ाकर 7 जुलाई की गई
– RBC 6(4) में संशोधन : केला क्षतिपूर्ति राशि में वृद्धि
– 33 नवीन CM राइज स्कूल निर्माण के लिए 1335 करोड़ की स्वीकृति
– दीनदयाल रसोई योजना में “मामा की थाली” भी मिलेगी
– 24000 करोड़ की विद्युत सब्सिडी को स्वीकृति
– 6 नए मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति
– खरगोन,धार,भिंड,बालाघाट,टीकमगढ़,सीधी में मेडिकल कॉलेज
– मूंग और उड़द के उपार्जन में निराश्रित शुल्क में छूट
– MSP पर ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द निराश्रित शुल्क में छूट
– CM शहरी अधोसंरचना विकास योजना के लिए 17 सौ करोड़ रु
– चौथे चरण में 2 वर्षों के लिए 17 सौ करोड़ रुपए की स्वीकृति
दिवाली पर चित्रकूट में लाखों श्रद्धालु जुटे
11 hours agoबांधवगढ़ में दो और जंगली हाथियों की मौत, मृतकों की…
13 hours agoइंदौर-उज्जैन रोड के निर्माण की राह में आ रहे 3,000…
13 hours ago