Serial killer arrested: सीरियल किलर हुआ गिरफ्तार

सीरियल किलर हुआ गिरफ्तार, जानें क्यों करता था चौकीदारों की हत्या

Serial killer arrested: सीरियल किलर हुआ गिरफ्तार, जानें क्यों करता था चौकीदारों की हत्या, इस फिल्म से प्रेरित होकर होना चाहता था फेमस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: September 2, 2022 11:49 am IST

Serial killer arrested: भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक के बाद एक चार हत्‍याओं को अंजाम देने वाले आरोपित को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे भोपाल के लालघाटी इलाके से गिरफ्तार किया गया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित मानसिक रूप से विक्षिप्‍त है और भोपाल के बैरागढ़ इलाके में एक भी एक हत्‍या को अंजाम दे चुका है। सागर पुलिस के लिए सिरदर्द बने हत्‍यारे को आखिरकार कोहेफिजा इलाके से पकड़ लिया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर उस तक पहुंची। सागर पुलिस ने हत्यारे को पकड़ने के लिए उसका स्केच बनवा कर वायरल कर लोगों को आगह किया था।  >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

ये भी पढ़ें- Bank Closed in September: इस महीने इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट

भोपाल पुलिस को नहीं थी खबर

Serial killer arrested: गौरतलब है कि उसने भोपाल के बैरागढ़ में मार्बल दुकान के चौकीदार की हत्‍या की थी। सागर पुलिस लगातार उसके पीछे लगी थी। जिसके बाद उसे लालघाटी इलाके से आज सुबह 6 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। सागर पुलिस आरोपित को पूछताछ के लिए अपने साथ सागर ले गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी मोबाइल चोरी और पैसे के लिए हत्या की वारदात को अंजाम देता था। इस पूरे मामले में सवाल ये उठता है कि बैरागढ़ में हत्या कर हत्यारा बैखौफ होकर भोपाल में रह रहा था और इस बात की खबर भोपाल पुलिस को नहीं थी। सागर पुलिस लगातार हत्यारे की लोकेशन ट्रेस कर अल सुबह धर दबोचा।

ये भी पढ़ें- सलाखों की पीछे जाएंगी पूर्व पीएम की पत्नी! कई मामलों में कोर्ट ने ठहराया आरोपी, पूर्व सीएम भी है जेल में

फेमस होने के लिए करता था हत्याएं

Serial killer arrested: मिली जानकारी के अनुसार भोपाल से गिरफ्तार सीरियल किलर का कहना है कि वह केजीएफ फिल्म से प्रेरित था और भविष्य में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने की उसकी योजना थी। अब तक 6 हत्याएं कबूल चुका है। सागर का रहने वाला हत्यारे की उम्र मात्र 19 साल है। सूत्रों के अनुसार हत्यारे ने एक हत्या पुणे में भी की है। वह हत्याए कर फ़ेमस होना चाहता था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers