Saurabh Sharma surrendered in Bhopal Court

Saurabh Sharma surrendered : परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा ने किया सरेंडर, ठिकाने से मिला था 2 क्विंटल चांदी की सिल्लियां और करोड़ों रुपए कैश

Saurabh Sharma surrendered : परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा ने किया सरेंडर, ठिकाने से मिला था 2 क्विंटल चांदी की सिल्लियां और करोड़ों रुपए कैश

Edited By :  
Modified Date: January 27, 2025 / 02:55 PM IST
,
Published Date: January 27, 2025 2:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 08 करोड़ की संपत्ति का खुलासा
  • राजनीतिक कनेक्शन का खुलासा
  • भोपाल कोर्ट में सरेंडर

भोपालः Saurabh Sharma surrendered  मध्यप्रदेश की राजधानी से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। खबर है कि परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा ने आज भोपाल जिला कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। बता दें कि सौरभ शर्मा के घर पर 17 दिसंबर को ईडी और लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी थी, जहां से भारी मात्रा में कैश और सोना चांदी की सिल्लियां बरामद की गई थी।

Read More: मैदान में खिलाड़ियों पर भड़कना अंपायर को पड़ गया महंगा.. खेल के बीच पिस्तौल निकालकर चला दी गोली, जानें क्या हुआ था ऐसा

Saurabh Sharma surrendered  गौरतलब है कि परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर लोकायुक्त छापामार कार्रवाई के दौरान सौरभ शर्मा के घर से अब तक कुल 08 करोड़ का समान सहित नकदी मिला था। इसमें करीबन 03 करोड़ कैश, 240 किलो चांदी सहित हीरे सोने के जेवरात शामिल थे। संपत्ति का कुल आकलन करना अभी बाकी है। घर से मिली 240 किलो चांदी, कैश 3 करोड़ समेत अब तक 08 करोड़ संपत्ति मिली थी।

Read More: CG Nikay Chunav 2025: महिला आरक्षित सीट पर कांग्रेस ने घोषित किया पुरुष प्रत्याशी, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को दी ये सलाह 

वहीं, परिवहन महकमे को सोने की लंका बनाने वाले आरक्षक सौरभ शर्मा का राजनीतिक कनेक्शन भी निकलकर सामने आया था। छापेमार कार्रवाई के बाद ये कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने हेमंत कटारे ने ये दावा किया था कि कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के परिवहन महमके में नियुक्ती के लिए खुद भूपेंद्र सिंह ने अनुशंसा की,कटारे ने भूपेंद्र सिंह के हस्ताक्षर वाली नोटशीट भी जारी की है। सौरभ शर्मा को जिस परिवहन नाके पर पोस्टिंग मिली वो मालथौन नाका भी भूपेंद्र सिंह के ही विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है और सौरभ शर्मा पूर्व मंत्री के ओएसडी को उगाही की पूरी रकम का हिसाब देता था।

Read More: Kejriwal ki Guarantee: महतारी वंदन योजना की तहर हर महीने महिलाओं को मिलेगा 2100 रुपए, दलितों के लिए आम्बेडकर स्कॉलरशिप योजना, केजरीवाल ने जनता को दी 15 गारंटी

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

"सौरभ शर्मा का मामला" क्या है?

यह मामला मध्यप्रदेश के परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा से जुड़ा है, जिनके घर पर छापेमारी में 8 करोड़ की संपत्ति बरामद हुई थी।

"ईडी और लोकायुक्त छापेमारी" में क्या बरामद हुआ?

सौरभ शर्मा के घर से 3 करोड़ नकद, 240 किलो चांदी, हीरे और सोने के जेवरात सहित अन्य संपत्ति जब्त की गई।

"सौरभ शर्मा का राजनीतिक कनेक्शन" क्या है?

कांग्रेस नेता हेमंत कटारे ने आरोप लगाया कि सौरभ शर्मा की नियुक्ति और पोस्टिंग के लिए पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सिफारिश की थी।

सौरभ शर्मा ने "कोर्ट में सरेंडर" क्यों किया?

लोकायुक्त और ईडी की छापेमारी और भारी मात्रा में अवैध संपत्ति मिलने के बाद उन्होंने भोपाल कोर्ट में आत्मसमर्पण किया।

"भूपेंद्र सिंह और सौरभ शर्मा" का क्या कनेक्शन है?

आरोप है कि सौरभ शर्मा की पोस्टिंग और वसूली का हिसाब भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र से संबंधित था, और यह संबंध राजनीतिक हस्तक्षेप की ओर इशारा करता है।
 
Flowers