भोपालः Saurabh Sharma surrendered मध्यप्रदेश की राजधानी से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। खबर है कि परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा ने आज भोपाल जिला कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। बता दें कि सौरभ शर्मा के घर पर 17 दिसंबर को ईडी और लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी थी, जहां से भारी मात्रा में कैश और सोना चांदी की सिल्लियां बरामद की गई थी।
Saurabh Sharma surrendered गौरतलब है कि परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर लोकायुक्त छापामार कार्रवाई के दौरान सौरभ शर्मा के घर से अब तक कुल 08 करोड़ का समान सहित नकदी मिला था। इसमें करीबन 03 करोड़ कैश, 240 किलो चांदी सहित हीरे सोने के जेवरात शामिल थे। संपत्ति का कुल आकलन करना अभी बाकी है। घर से मिली 240 किलो चांदी, कैश 3 करोड़ समेत अब तक 08 करोड़ संपत्ति मिली थी।
वहीं, परिवहन महकमे को सोने की लंका बनाने वाले आरक्षक सौरभ शर्मा का राजनीतिक कनेक्शन भी निकलकर सामने आया था। छापेमार कार्रवाई के बाद ये कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने हेमंत कटारे ने ये दावा किया था कि कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के परिवहन महमके में नियुक्ती के लिए खुद भूपेंद्र सिंह ने अनुशंसा की,कटारे ने भूपेंद्र सिंह के हस्ताक्षर वाली नोटशीट भी जारी की है। सौरभ शर्मा को जिस परिवहन नाके पर पोस्टिंग मिली वो मालथौन नाका भी भूपेंद्र सिंह के ही विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है और सौरभ शर्मा पूर्व मंत्री के ओएसडी को उगाही की पूरी रकम का हिसाब देता था।
Follow us on your favorite platform: