भोपाल । satpura bhawan fire update : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। बिल्डिंग के तीसरे माले में लगी आग छठवीं मंजिल तक पहुंच गई है। वहीं अब सेना को आग बूझाने के काम में लगाया गया है। सेना ने इस ऑपरेशन के लिए कमान संभाल ली है। CM शिवराज ने PM मोदी से फोन पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सतपुड़ा भवन में लनी आग के बारें में जानकारी दी। जिसके बाद PM ने केंद्र से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इधर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग मामले का जायजा लेने सतपुड़ा भवन पहुंचे। IBC24 से चर्चा करते हुए कहा हमारी सबसे पहली प्राथमिकता आग पर काबू पाना है। CM शिवराज ने बैठक कर मुझे यहां आने की जिम्मेदारी दी। संसाधनों के आधार पर हम राहत और बचाव के कार्य में लगे है।
Read More : बिपरजॉय का बढ़ा खतरा, सुरक्षित ठिकानों पर लाए जा रहे लोग, NDRF की 12 टीमें तैनात…