#SarkaronIBC24: भोपाल: छतीसगढ़ में सरकार के एक साल के कामकाज पर मचे घमासान के बाद अब नजर मध्यप्रदेश के संगठन चुनाव पर. जहां बीजेपी लगातार संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुटी हुई है… दिसंबर में मंडल और जिला स्तर पर चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई है…और अब जल्द ही जिलाध्यक्षों की सूची भी जारी कर दी जाएगी…लेकिन उसके पहले से ही बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बैठकों का दौर भी देखने को मिल रहा है… दरअसल पार्टी में अलग अलग पदों को लेकर लॉबिंग शुरु हो गई है…देखिए रिपोर्ट…
read more: नए साल की पूर्व-संध्या पर आइस क्यूब, चिप्स, अंगूर के आए सर्वाधिक ऑनलाइन ऑर्डर
नए साल की शुरुआत के साथ MP बीजेपी में जल्दी ही नए चेहरे भी नजर आने लग जाएंगे… बीजेपी का संगठन पर्व जोर-शोर से चल रहा है… जिला अध्यक्षों की सूची फाइनल करने के लिए अध्यक्ष वीडी शर्मा बंद कमरे में नेताओं से 121 चर्चा कर रहे हैं.. पर्यवेक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठकों का दौर भी गुरूवार से शुरू होने जा रहा है.. 5 जनवरी को जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा होगी.. इसी बीच अपने लोगों को सेट करने के लिए नेताओं ने लॉबिंग भी शुरू कर दी है…
read more: न्यू ओर्लियंस में नए साल के पहले दिन कार के भीड़ में घुसने की घटना है आतंकी हमला : मेयर
बीजेपी में चल रही इस कवायद पर कांग्रेस तंज कस रही है.. संघ और बीजेपी के रिश्तों को हवाला देकर लॉबिंग को लेकर कटाक्ष कर रही है…
#SarkaronIBC24 भले ही बीजेपी में संगठन के अलग अलग पदों पर चुनाव प्रक्रिया को सुनिश्चित किया जा रहा है… इसके बावजूद भी पदों को लेकर लॉबिंग हावी होती जा रही है… अब देखना ये होगा.. कि जिला अध्यक्ष के नामों की सूची में किन किन लोगों को शामिल किया जाता है…
भोपाल से आईबीसी 24 के लिए दुष्यंत पाराशर की रिपोर्ट