भोपाल। #SarkaronIBC24: रायमुनि भगत मुर्दाबाद ये नारा है ये विरोध है ये प्रदर्शन है बीजेपी विधायक के खिलाफ। जशपुर विधायक रायमुनी भगत के ईसाई समुदाय पर कथित टिप्पणी को लेकर गुरुवार को ईसाई समाज के लोगों ने 130 किलोमीटर की लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध दर्ज कराया। ईसाई समुदाय के नेताओं का आरोप है कि, इस टिप्पणी से साम्प्रदायिक तनाव और धार्मिक भावनाओं ठेस पहुंची है।
जाहिर है बीजेपी विधायक रायमुनी भगत का एक वीडियो 1 सितम्बर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसपर काफी विवाद भी हुआ। घटना को लेकर ईसाई समुदाय ने पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराई। ईसाई समाज जहां रायमुनि भगत के खिलाफ सड़क पर उतरकर मोर्चा खोल दिया है तो बीजेपी विधायक ने दो टूक कहा कि, जब तक वो जिंदा है। तबतक जशपुर में धर्मांतरण नहीं होने देंगे।
#SarkaronIBC24: हालांकि कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी नेता संघ के इशारे पर काम कर रहे हैं और सूबे की शांत माहौल को बिगाड़ने में लगे हैं। बीजेपी विधायक रायमुनि भगत के खिलाफ ईसाई समुदाय के हल्लाबोल के बाद कांग्रेस ने भी मौके पर चौका मारते हुए बीजेपी और RSS पर जमकर हमले किए। वैसे धर्मांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ में जुबानी जंग नई नहीं है, लेकिन ईसाई समुदाय ने 130 किमी मानव श्रृंखला बनाकर इस संवेदनशील मुद्दे को फिर हवा दिया है। अब देखना है कि जशपुर में धर्मांतरण को लेकर जो आग भड़की है उसकी आंच राजधानी रायपुर तक कितनी आती है।
MP Top News Today in Hindi : सदन में होगी…
2 hours ago