Sarkari Chutti August 2024: Govt Order to 3 Day Holiday From August 24

Sarkari Chutti August 2024: पूरे प्रदेश में 24 अगस्त से तीन दिनों तक रहेगी सरकारी छुट्टी, बंद रहेंगे बैंक, स्कूल सहित सभी शासकीय कार्यालय, आदेश जारी

Sarkari Chutti August 2024: पूरे प्रदेश में 24 अगस्त से तीन दिनों तक रहेगी सरकारी छुट्टी, बंद रहेंगे बैंक, स्कूल सहित सभी शासकीय कार्यालय, आदेश जारी

Edited By :   Modified Date:  August 22, 2024 / 02:10 PM IST, Published Date : August 22, 2024/2:10 pm IST

रायपुर: Sarkari Chutti August 2024 अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही देशभर में त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है। त्योहारी सीजन में स्कूल सहित सरकारी कार्यालयों की लगातार छुट्टी चल रही है। बात करें हफ्ते की तो लगातार चार दिन की छुट्टी थी। वहीं, अब इस हफ्ते भी लगातार तीन दिनों तक स्कूल-कॉलेज सहित सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

Read More: Rahul on Modi and BJP : राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर बताई अपनी प्राथमिकता, पीएम मोदी और भाजपा पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात 

Sarkari Chutti August 2024 आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि 24 अगस्त से तीन दिनों तक सभी सरकारी कार्यालय और बैंक बंद रहेंगे। वहीं स्कूलों की भी लगातार दो दिनों तक छुट्टी रहेगी। दरअसल, 25 अगस्त को रविवार है, इसलिए सभी स्कूल, ऑफिस, और बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 26 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा, जिसके लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस महीने, 24 अगस्त शनिवार,25 अगस्त रविवार, और 26 अगस्त सोमवार को लगातार तीन दिनों का अवकाश होगा, जिससे लोग लंबे वीकेंड का आनंद उठा सकेंगे।

Read More:  Atala Case: अटाला मस्जिद को मंदिर बताकर पूजा की मांग, दो सितंबर को होगी अगली सुनवाई 

26 अगस्त को जन्माष्टमी पर मध्यप्रदेश सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस संंबंध में सरकार की ओर से आदेश भी जारी ​कर दिया गया है। बता दें कि मंगलवार को हुई मोहन यादव की कैबिनेट बैठक में भी इस बात पर चर्चा हुई है। कैबिनेट बैठक के दौरान सीएम मोहन यादव ने सभी मंत्रियों से कहा कि 26 अगस्त को वो जन्माष्टमी पर अपने अपने प्रभार वाले जिलों में रहें और वहां जन्माष्टमी पर होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होकर धूमधाम से जन्माष्टमी मनाएं।

Read More: Jabalpur News: घर पर सो रहे परिवार पर बदमाशों ने लाठी डंडो से किया हमला, पति-पत्नी समेत बेटे को आई गंभीर चोट, जानें क्या है मामला

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो