रायपुर: Sarkari Chutti August 2024 अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही देशभर में त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है। त्योहारी सीजन में स्कूल सहित सरकारी कार्यालयों की लगातार छुट्टी चल रही है। बात करें हफ्ते की तो लगातार चार दिन की छुट्टी थी। वहीं, अब इस हफ्ते भी लगातार तीन दिनों तक स्कूल-कॉलेज सहित सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
Sarkari Chutti August 2024 आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि 24 अगस्त से तीन दिनों तक सभी सरकारी कार्यालय और बैंक बंद रहेंगे। वहीं स्कूलों की भी लगातार दो दिनों तक छुट्टी रहेगी। दरअसल, 25 अगस्त को रविवार है, इसलिए सभी स्कूल, ऑफिस, और बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 26 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा, जिसके लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस महीने, 24 अगस्त शनिवार,25 अगस्त रविवार, और 26 अगस्त सोमवार को लगातार तीन दिनों का अवकाश होगा, जिससे लोग लंबे वीकेंड का आनंद उठा सकेंगे।
Read More: Atala Case: अटाला मस्जिद को मंदिर बताकर पूजा की मांग, दो सितंबर को होगी अगली सुनवाई
26 अगस्त को जन्माष्टमी पर मध्यप्रदेश सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस संंबंध में सरकार की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि मंगलवार को हुई मोहन यादव की कैबिनेट बैठक में भी इस बात पर चर्चा हुई है। कैबिनेट बैठक के दौरान सीएम मोहन यादव ने सभी मंत्रियों से कहा कि 26 अगस्त को वो जन्माष्टमी पर अपने अपने प्रभार वाले जिलों में रहें और वहां जन्माष्टमी पर होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होकर धूमधाम से जन्माष्टमी मनाएं।
Ujjain News: बेटे की इच्छा पूरी करने पिता ने खर्च…
10 hours ago