MP Congress latest news: भोपाल। जहां एक तरफ पार्टियां प्रदेश की नारियों को लेकर तमाम प्रकार के दावे और वादे करती आ रही है। लेकिन पार्टी के अंदर का महिलाओं की क्या स्थिति है इसकी बानगी एमपी कांग्रेस कार्यालय में देखने को मिली। जिसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस की अंतरकलह एक बार फिर खुलकर सामने आई है। बता दें 29 अगस्त को पीसीसी दफ्तर में सुंदर कांड का आयोजन किया गया था। इस दौरान सुंदर कांड के दौरान पार्टी के ही दो प्रवक्ताओं के बीच कहा सुनी हो गई। जिसे चलते कांग्रेस उपाध्यक्ष और प्रवक्ता अवनीश बुंदेला और कांग्रेस उपाध्यक्ष और प्रवक्ता संगीत शर्मा पाट के दौरान झगड़ते दिखाई दे रहे है। जिसके बाद नाराज प्रवक्ता संगीता शर्मा पाठ को छोड़ चली जाती है। इस विवाद का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जिसके बाद ये वीडियो आज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
MP Congress latest news: जैसे ही ये वीडियो बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलुजा के हाथ लगा तो वह भी कांग्रेस पर हमला बोलने से पीछे नहीं हटें। सलूजा ने ट्वीट कर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए लिखा कि ग़ज़ब बेइज्जती, कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष पहले से हनुमान चालीसा का पाठ कर रही एक महिला प्रवक्ता के आगे फोटो खिंचाने के लिये क्या बैठ गयी , दूसरे ताक़तवर गुट ने सुंदर कांड से ही उन्हें उठा कर भगा दिया, सिर्फ़ भगाया ही नहीं बल्कि जाने पर उपस्थित सभी लोगो ने ख़ुशी में जमकर नारे भी लगाये। इसके पहले इनका कमरा , कुर्सी सब भी छीनी जा चुकी है। इन मोहतरमा को इसके पहले भी पूर्व की एक महिला मीडिया प्रभारी ने श्री नाथ जी के पीछे खड़े होकर फोटो खिंचाने को लेकर सार्वजनिक रूप से जमकर अपमानित किया था. कहा था कि तुम सिर्फ़ फोटो खिंचाने के समय ही पीसीसी आती हो, सुना है कि दो विकेट गिराने के बाद अगला विकेट इन्ही का गिरने वाला है।
MP Congress latest news: हालांकि वीडियो में किस बात को लेकर दोनों प्रवक्ता में बहस हुई इसका खुलासा तो नहीं हुआ है। बता दें एमपी कांग्रेस द्वारा 29 अगस्त को सीएम शिवराज और बीजेपी की सदबुद्धि के लिए सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया था। इस दौरान का ये वाक्या सामने आया। दो दिन पुराना ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उधर बीजेपी इस वीडियो पर तरह-तरह की टिप्पणी कर कांग्रेस को घेर रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस इस मामले में कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है।
ग़ज़ब बेइज्जती….
कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष पहले से हनुमान चालीसा का पाठ कर रही एक महिला प्रवक्ता के आगे फोटो खिंचाने के लिये क्या बैठ गयी , दूसरे ताक़तवर गुट ने सुंदर कांड से ही उन्हें उठा कर भगा दिया…
सिर्फ़ भगाया ही नहीं बल्कि जाने पर उपस्थित सभी लोगो ने ख़ुशी… pic.twitter.com/Qp2LjC3dth
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 29, 2023
ये भी पढ़ें- Dimani Assembly Election 2023: दिमनी विधानसभा सीट के लिए भाजपा ने तय किया नाम, ये होंगे उम्मीदवार
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें