India's first solar city

Solar city Sanchi: देश की पहली सोलर सिटी बनकर तैयार, आज लोकार्पण करेंगे सीएम शिवराज

India's first solar city सांची बनेगी देश की पहली सोलर सिटी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज करेंगे लोकार्पण

Edited By :  
Modified Date: September 6, 2023 / 09:53 AM IST
,
Published Date: September 6, 2023 9:53 am IST

India’s first solar city: भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बुधवार को देश की पहली सांची सोलर सिटी का लोकार्पण करने जा रहे है। सांची में पहाड़ी पर लगभग 5.5 हेक्टेयर लगे सोलर सिस्टम से सांची नगरीय क्षेत्र की जरूरत अनुसार बिजली का उत्पादन हो सकेगा। सांची शहर को दो मेगावाट बिजली की जरूरत है जबकि सोलर सिस्टम से तीन मेगावट बिजली का उत्पादन होगा।

India’s first solar city: यहां से सोलर ऊर्जा सलामतपुर ग्रीड सप्लाई की जाएगी वहां से बिजली कंपनी सांची में हर एक घर में बिजली उपलब्ध कराएगी। सांची सोलर सिटी में सालाना लगभग 13 हजार 747 टन कार्बन डाई आक्साइड के उत्सर्जन में कमी आएगी, जो कि लगभग 2.3 लाख वयस्क पेड़ों के बराबर है। साथ ही शासन तथा नागरिकों के ऊर्जा संबंधी व्यय में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सालाना लगभग सात करोड़ रुपये से ज्यादा की बचत होगी।

ये भी पढ़ें- Janashirwad yatra pathrav: बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए पथराव में नया खुलासा, जानें किस वजह से हुए तोड़फोड़

ये भी पढ़ें- Shani Dev margi: शनि देव और मां लक्ष्मी की जमकर बरसेगी कृपा, इन राशियों के जातकों की खुलेगी किस्मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers