Ayodhya Ram Mandir: एमपी में राम मंदिर पर छिड़ी रार, दिग्विजय सिंह के इस बयान को बीजेपी ने बताया राम द्रोही का नया पैंतरा

MP Politics On Ayodhya Ram Mandir बीजेपी ने दिग्विजय सिंह को कहा ‘रामद्रोही’, रामलला की मूर्ति पर उठाए सवालों को बताया ‘षड्यंत्र’

  •  
  • Publish Date - January 4, 2024 / 01:07 PM IST,
    Updated On - January 4, 2024 / 01:14 PM IST

MP Politics On Ayodhya Ram Mandir: भोपाल। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्धाटन होने जा रहा है। जिसे लेकर देशभर में जोरो-शोरो से तैयारियां चल रही है। तो उधर राम मंदिर को लेकर एमपी में राजनीति शुरू हो गई है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को ‘रामद्रोही’ कहा है। प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा है कि जब वो श्रीराम मंदिर बनने से नहीं रोक पाए तो अब किसी और तरीके से विघ्न डालने का षड्यंत्र कर रहे हैं। दरअसल दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाया था कि रामलला की जिस मूर्ति पर सारा झगड़ा हुआ, वो कहां है और उसे स्थापित क्यों नहीं किया जा रहा है।

दिग्विजय सिंह का सवाल

MP Politics On Ayodhya Ram Mandir: इन दिनों सोशल मीडिया पर दिग्विजय सिंह का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने पूछा कि अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर का उद्घाटन हो रहा है लेकिन मंदिर में नई मूर्ति कहां से और क्यों आ रही है। रामलला की जिस मूर्ति पर सारा झगड़ा हुआ वो कहां है ? वो मूर्ति स्थापित क्यों नहीं की ? नई मूर्ति कहां से आ रही है ? नई मूर्ति की आवश्यकता क्यों पड़ी ये हम पूछना चाहते है। लेकिन ये सवाल बीजेपी को रास नहीं आ रहे हैं। अब बीजेपी नेता आशीष अग्रवाल ने इसे दिग्विजय सिंह का षड्यंत्र करार दिया है।

बीजेपी ने कसा तंज

MP Politics On Ayodhya Ram Mandir: आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा ‘राम द्रोही दिग्विजय सिंह का नया पैंतरा देखिए…श्रीराम के अस्तित्व को नकारने वाली कांग्रेस के ये प्रतिनिधि जब श्रीराम मंदिर बनने से नहीं रोक पाए तो अब येन-केन-प्रकारेण विघ्न कैसे डाला जाए इसके लिए षड्यंत्र रच रहे हैं। ठीक उसी तरह जैसे त्रेता में संत महात्माओं के यज्ञ आदि पुण्य कार्यों में विघ्न डालने के लिए राक्षस कुंड में हड्डियां डाल जाते थे…दिग्विजय सिंह इसी फिराक में रहते हैं कि श्रीराम मंदिर के निर्माण में अड़चन कैसे डाली जाए…

MP Politics On Ayodhya Ram Mandir: अरे दिग्विजय जी, अपनी विघ्नकारी बुद्धि लगाने से पहले मंदिर समिति की योजना तो पता कर लेते। मंदिर समिति ने योजना बनाई है कि श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में नवीन तथा पुरानी दोनों मूर्तियां विराजमान होंगी। नवीन मूर्ति को अचल स्वरूप में ‘स्थिर मूर्ति’ तथा पुरानी को चल स्वरूप में ‘उत्सव मूर्ति’ के रूप में विराजमान किया जाएगा। इसलिए अपनी दिमागी गंध फैलाने से बेहतर है कि राम-नाम जपिए, अभी 18 दिन शेष हैं, हो सकता है नामजप से पाप कम हो जाए…दिग्गी राजा ध्यान रखिए, ये मंदिर करोड़ों देशवासियों की वर्षों की प्रार्थना से जीवंत हो रहा है। इसके लिए रामभक्तों ने तन-मन-प्राण लगाए हैं। आपके कोसने से ये रूकने वाला नहीं।’

ये भी पढ़ें- Bhopal Loot: राजधानी के पॉश एरिया में हुई चोरी का हुआ बड़ा खुलासा, एक करोड़ की नहीं बल्कि इतने लाख की हुई लूट

ये भी पढ़ें- MP Corona Active Case: एमपी में रोजाना मिल रहे कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेशन में इलाज जारी

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें