Retired Employees Pension Increase: रिटायर कर्मचारियों का बढ़ गया पेंशन.. सरकार ने जारी किया आदेश, जानें कब निकाल पाएंगे खाते से बढ़ी हुई रकम

Retired Employees Pension Increase govt Official Order and notification बताया गया है कि प्रदेश के 4.50 लाख पेंशनरों को 50 % महंगाई राहत मिलेगी।

  •  
  • Publish Date - October 29, 2024 / 07:11 PM IST,
    Updated On - October 29, 2024 / 07:12 PM IST

Retired Employees Pension Increase govt Official Order and notification: भोपाल: सरकारी कर्मचारियों के बाद अब मध्यप्रदेश के पेंशनरों को दिवाली का तोहफा मिला है। सरकार ने सभी पेंशनरों को दिवाली से पहले पेंशन देने का ऐलान किया है। आज सभी पेंशनरों के खाते में उनकी पेंशन राशि डाल दी जाएगी। वित्त विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। इसके साथ ही विभाग ने आज इस संबंध में विधिवत आदेश भी जारी कर दिया है।

Maruti Dzire Facelift 2024 : कंफर्म हुई मारुती सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग डेट, नए मॉडल में मिलेगा इतना कुछ, जानकर रह जाएंगे हैरान

DR Hike Latest Order by Madhya Pradesh Govt

Retired Employees Pension Increase govt Official Order and notification: सोमवार को ही मध्य प्रदेश सरकार ने डियरनेस अलाउंस (DA) में 4% की बढ़ोतरी करके अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट दिया था। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू मानी जाएगी। इस बढ़ोतरी के साथ महंगाई भत्ता 46% से बढ़कर 50% हो जाएगा। अब शासकीय सेवकों को दिनांक 1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता 50 % की दर से दिया जाएगा और एरियर का भुगतान इसी वित्तीय वर्ष में चार समान किश्तों में किया जाएगा।

IAS Gaytri Rathore Viral Video: ‘सरकार से पूछकर पैदा हुए थे क्या?’.. इस महिला IAS ने रोजगार मांग रहे युवाओं से किया बेतुका सवाल.. देखें Video..

Retired Employees Pension Increase govt Official Order and notification: अपने आदेश में मप्र पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा-49 के तहत एमपी सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार को सहमति पत्र भेजा गया है। इसमें बताया गया है कि प्रदेश के 4.50 लाख पेंशनरों को 50 % महंगाई राहत मिलेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp