Raid in Bhopal restaurant: भोपाल। राजधानी भोपाल में इन दिनों नशे का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। जिसपर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। विभाग ने देर रात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले रेस्टोरेंट पर छापामार कार्रवाई कर नशे में धुत्त युवक युवतियों को रंगे हाथ दबोचा है। गौरतलब है कि विभाग की ओर से कई बार चेतावनी दी चुकी लेकिन बाबजूद इसके रेस्टोरेंट में नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।
Raid in Bhopal restaurant: राजधानी भोपाल में नियमों का उल्लंघन कर रेस्टोरेंट तय समय के बाद देर रात तक डीजे की धुन पर शराब पार्टी करते है। विभाग की टीम ने जब छापा मारा तो कई युवक युवतियां नशे में धुत्त मिले। आबकारी अमले ने भोपाल के 9 रेस्टोरेंट और ढाबों सहित बियर बार पर छापेमार कार्रवाई की। विभाग का कहना है कि 3 बार निर्धारित समय के बाद भी खुले पाए गए थे। जिसके बाद नशे में युवक-युवतियां मिले। एमपी नगर और DB मॉल में देर रात तक पब खुले थे। कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग ने 62 से ज्यादा प्रकरण बनाए। राजधानी के पॉश इलाकों में बने बियर बार में देर रात तक ये शराब पार्टियां चल रही थी। दूर राज के इलाकों में बने क्लब और रेस्टोरेंट में बिना अनुमति के अवैध तरीके से शराब परोसी जा रही थी।
Raid in Bhopal restaurant: सहायक आबकारी आयुक्त दीपम् रायचुरा के निर्देशन में आबकारी कंट्रोलर राजेंद्र जैन और टीम ने कार्रवाई की। अलग-अलग टीमों ने बैरागढ़, खजूरी सड़क, केरवा डेम रोड, होशंगाबाद रोड, गुलमोहर कॉलोनी में संचालित विभिन्न होटलों एवं ढाबों पर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान विंटर रोज गार्डन, यू एंड मी रेस्टोरेंट, वाटर विले रेस्टोरेंट, जहाज रेस्टोरेंट, ट्री चैप्टर रेस्टोरेंट, व्हाइट ऑर्चिड़ रेस्टोरेंट, खासियत रेस्टोरेंट, कोजी किचन रेस्टोरेंट पर बिना लाइसेंस के अवैध रूप से ग्राहकों को मदिरापान कराते हुए पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए मप्र आबकारी अधिनियम अंतर्गत 62 प्रकरण दर्ज किए गए है।
ये भी पढ़ें – Hamidiya Road name Change: बदल दिए जाएंगे राजधानी के इस प्रमुख जगहों के नाम, जानें वजह, बैठक में ये प्रस्ताव होंगे पेश
ये भी पढ़ें – MP Assembly Election 2023: एमपी में लगा देशभर के बीजेपी के दिग्गजों का जमावड़ा, नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
6 hours agoअदालत ने भोपाल गैस त्रासदी में जीवित बचे लोगों के…
12 hours ago