jamin ka rate kaise pata kare

Property Rate Hike in Madhya Pradesh: मकान बनाने का सपना देख रहे लोगों को लगा जोर का झटका, प्रदेश के 3500 लोकेशन में जमीन के रेट में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी

Property Rate Hike in Madhya Pradesh: मकान बनाने का सपना देख रहे लोगों को लगा जोर का झटका, प्रदेश के 3500 लोकेशन में जमीन के रेट में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी

Edited By :  
Modified Date: November 7, 2024 / 09:25 AM IST
,
Published Date: November 7, 2024 9:25 am IST

भोपाल: jamin ka rate kaise pata kare दुनिया आज तेजी से आगे बढ़ रही है, लेकिन आज भी आम आदमी की प्राथमिक जरूरत रोटी, कपड़ा और मकान ही है। रोजाना बढ़ती महंगाई में इन जरूरतों को पूरा कर पाना आम जनता के लिए दिन ब दिन बेहद मुश्किल होता जा रहा है। महंगाई के इस दौर में आम जनता को एक और बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल प्रदेश के 54 शहरों के 3500 स्थानों में जमीन के रेट में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि इस साल में दूसरी बार प्रॉपर्टी बढ़ाए गए हैं।

Read More: Govt Holiday Latest News: बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और सभी सरकारी दफ्तर, इस वजह से किया गया छुट्टी का ऐलान

jamin ka rate kaise pata kare मिली जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग ने प्रदेश के 54 शहरों के 3500 लोकेशन की जमीन की कीमतों में संशोधन करने का प्रस्ताव दिया था, जिस पर मुहर लगने के बाद अब दाम में 2 से 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। बताया जा रहा है जमीन की कीमतों में सबसे ज्यादा इजाफा इंदौर में हुआ है, यहां करीब 3 प्रतिशत तक रेट बढ़ाए गए हैं। वहीं, राजधानी भोपाल में क्रेडाई के विरोध के बाद जमीन की कीमतों में वृद्धि के प्रस्ताव पर रोक लगा दी गई है।

Read More: Damoh Latest News : RSS कार्यालय के सामने मिली लाश से मचा हड़कंप, हटा में ट्रक पलटने से चालक की मौके पर मौत

बता दें कि प्रदेश के 55 जिलों की 1 लाख 12 हजार लोकेशन पर कलेक्टर गाइडलाइन के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था, जिसमें भोपाल को छोड़कर अन्य जिलों की करीब 3500 लोकेशन पर दाम बढ़ाने की स्वीकृति दे दी गई है। इससे इंदौर की 9 प्रतिशत लोकेशन पर औसतन 3 प्रतिशत, ग्वालियर में 6 प्रतिशत लोकेशन पर 2 प्रतिशत और जबलपुर में 7 प्रतिशत लोकेशन पर 2.50 प्रतिशत दाम बढ़ा दिए गए हैं। हालांकि वित्त मंत्री की रोक के बाद भोपाल में जमीनों के रेट बढ़ाने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। ऐसे में 54 जिलों में कलेक्टर गाइडलाइन के रेट संशोधित किए गए हैं।

Read More: Samvida Karmchari Regularization News: सभी संविदा कर्मचारी होंगे परमानेंट, इन लोगों को मिलेगी प्राथमिकता, सरकार ने जारी किया निर्देश

यहां महंगा हुआ जमीन खरीदना

उन लोकेशन पर रेट बढ़े जहां ज्यादा रजिस्ट्री हो रही थीं
जहां कलेक्टर गाइडलाइन से अधिक दरों पर हो रही है रजिस्ट्री
जहां नॉन एग्रीकल्चर जमीन का इस्तेमाल बढ़ा है
जहां जमीनों का कमर्शियल उपयोग शुरू हो गया है

Read More: पेट्रोल 1.35 और डीजल 3.85 रुपए हुआ महंगा, त्योहारी सीजन के बाद आम आदमी को लगा झटका, 1 लीटर के लिए अब देने होंगे इतने रुपए

प्रमुख शहरों में कितना महंगा हुआ जमीन खरीदना

इंदौर की 9% लोकेशन पर औसतन 3 फीसदी रेट बढ़े
ग्वालियर में 6% लोकेशन पर 2 फीसदी रेट बढ़े
जबलपुर में 7% लोकेशन पर 2.50 प्रतिशत दाम बढ़ा

Read More: Bhopal to Goa Flight Schedule : यात्रियों के लिए खुशखबरी.. भोपाल से गोवा की डायरेक्ट फ्लाइट होगी शुरू, यहां देखें पूरा शेड्यूल

इंदौर में इन स्थानों पर महंगी हुई जमीन

रेडिमेट मार्केट, कनाडिया, कुमेड़ी, सनावदिया, देवली, जामनिया खुर्द, महालक्ष्मी नगर, गोल्फग्रीन कनाड़िया, समृद्धि पार्क, बड़ा बांगडदा

जबलपुर में इन स्थानों पर महंगी हुई जमीन

पचपेड़ी, नयागांव, सिविल लाइन, राइट टाउन, नेपियर टाउन, विजयनगर, स्नेह नगर, आदर्श नगर (गौरीघाट), नर्मदा नगर (गौरीघाट), बिलहरी, तिलहरी

ग्वालियर में इन स्थानों पर महंगी हुई जमीन

शताब्दीपुरम, डीडी नगर, भिंड रोड, विजयनगर, जीवाजी क्लब रोड, अलापुर, नेचर पार्क, ओहदपुर, मॉडल टाउन, ओथर कॉलोनी, एंजल हिल, सचिन तेंदुलकर मार्ग, कैलाश विहार, पटेल नगर

उज्जैन में इन स्थानों पर महंगी हुई जमीन

फ्रीगंज, सेठीनगर, ऋषि नगर, अलख धाम, नानाखेड़ा, इंदौर और देवास रोड से लगी कॉलोनी, बसंत विहार, महानंदा नगर, महाकाल मंदिर के आसपास का इलाका

Read More: Today Weather Update: आज और कल होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने इन हिस्सों के लिए जारी किया अलर्ट 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers