Pradhanmantri aawas yojna: भोपाल। मध्य प्रदेश के प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के लिए गुड न्यूज है। कई दिनों से राशी का लोगों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रदेश में 107 हितग्राहियों को 1 करोड़ 7 लाख रूपए अंतरित किए गए है। इसके तहत हर एक हितग्राही के खाते में एक-एक लाख रूपये अंतरित किये जायेंगे। यह राशी दो किस्तों में जारी होगी।
ये भी पढ़ें- अपने समर्थकों के साथ ‘रामसेतु’ देखने जाएंगे गृहमंत्री, लगातार उठ रही टैक्स फ्री करने की मांग
Pradhanmantri aawas yojna: नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के बीएलसी घटक में स्वीकृत 107 आवास के लिए 1 करोड़ 7 लाख रूपये की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित करने की स्वीकृति दी गयी है। पहली किश्त में 41 हितग्राहियों को 41 लाख रूपये और दूसरी किश्त में 66 हितग्राहियों को 66 लाख रूपये अंतरित किए जाएंगे। प्रत्येक हितग्राही के खाते में एक-एक लाख रूपये अंतरित किये जायेंगे।
ये भी पढ़ें- एक और मशहूर गायक की गोली मारकर हत्या, म्यूजिक इंडस्ट्री में मचा हड़कंप
Pradhanmantri aawas yojna: इससे पहले लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने नगर परिषद पिपरई में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के 11 हितग्राहियों को एक-एक लाख रूपये की पहली किस्त प्रदान की थी। राज्य मंत्री ने कहा था कि हर पात्र व्यक्ति को आवास योजना का लाभ दिलाया जायेगा।नगर परिषद पिपरई में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में 1900 आवेदक पात्र पाये गये हैं, इन सभी को यथाशीघ्र राशि उपलब्ध करवाई जायेगी। यदि कोई पात्र व्यक्ति योजना में लाभ से वंचित रह गया है तो उनका पुन: सर्वे कराकर सूची में नाम शामिल किए जाने की व्यवस्था की जायेगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें