Power cut in Bhopal: राजधानी के कई इलाकों में आज रहेगी बत्ती गुल, इन कॉलोनियों में होगी बिजली की कटौती

Power cut in Bhopal: राजधानी के कई इलाकों में आज बत्ती गुल रहेगी। मिली जानकारी के अनुसार, 4 शिफ्ट में 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होंगी।

  •  
  • Publish Date - October 11, 2023 / 07:29 AM IST,
    Updated On - October 11, 2023 / 07:29 AM IST

Power cut in Bhopal: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कई क्षेत्रों में आज बिजली गुल भी रहेगी। बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 4 शिफ्ट में 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होंगी। बिजली कंपनी के मेंटनेंस के चलते सप्लाई बाधित रहेगी।

Read More: MP Election 2023: आज से शुरू होगा सीएम का धुआंधार चुनाव प्रचार, बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में होगी सभा… 

Power cut in Bhopal:  आज किन इलाकों पर नहीं आएंगी बिजली-

  • सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक शिर्डीपुरम, गणपति इन्क्लेव, भूमिका रेसीडेंसी, सिग्नेचर क्राउन, फाइन एन्क्लेव, मानसरोवर स्कूल, सागर कुंज, बीमाकुंज, बंजारी ए सेक्टर, क्वॉलिटी होम्स और आसपास के इलाके
  • सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक इतवारा, आजाद मार्केट, सेंट्रल लाइब्रेरी, छावनी रोड, जुमेराती गेट, मंगलवारा, चौक बाजार, अरविंद विहार, बाग मुगालिया, लहारपुर, प्रभातम हाइट्स, अभिरूचि कॉलोनी, पद्मानव नगर और आसपास के इलाके ।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक जोगीपुरा, अहीर मोहल्ला, कोलीपुरा, गल्ला मंडी, हम्माल कॉलोनी, नीम रोड, सीआई कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, जिंसी, सैर सपाटा और आसपास के क्षेत्र
  • शाम 4 से 6 बजे तक मिसरोद फेस- 1, डी-ई सेक्टर, सलैया और आसपास के इलाके

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें