Posters of Dr. Bhimrao Ambedkar were torn : भोपाल। भोपाल में विधानसभा के सामने स्थित भीम नगर बस्ती में उस वक़्त हंगामा मच गया, जब वहां डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर लगाए गए। अज्ञात लोगों ने उस पोस्टर्स को फाड़ दिए। सुबह जैसे ही बस्ती के लोगों ने फटे पोस्टर देखे तो हड़कंप मच गया। नाराज लोग अरेरा हिल्स थाने पहुंचे और थाने के बाहर बैठकर नारेबाजी करने लगे।
Read more: खून से लथपथ मिली युवक की लाश, शरीर का ये अंग काटकर ले गए आरोपी
Posters of Dr. Bhimrao Ambedkar were torn : भीम बस्ती के लोगों के विरोहद की खबर मिलते ही विधायक पीसी शर्मा भी मौके पर पहुंचे। वहीं टीआई ने भी मौके पर पहुंचकर नाराज लोगों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि जिसने भी पोस्टर फाड़े हैं उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा। वहीं पुलिस इलाके में लगे CCTV फुटेज तलाश रही है। विधायक पीसी शर्मा और थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद नाराज बस्ती के लोग वापस घर लौटे।
MP News: नए बिजली कनेक्शन के लिए अब नहीं काटने…
3 hours ago