Prohibition of Cattle Slaughter Act: भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के पांचवें दिन वेतन एवं भत्ता संसोधन विधेयक 2024 सर्व सहमति से पास हो गया है। वहीं गोवंश वध प्रतिषेध संशोधन विधेयक 2024 पर सदन में चर्चा हुई। विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार मरकाम का बड़ा बयान सामने आया। ओमकार मरकाम ने कहा कि गौ माता की मृत्यु हो जाती है। उसकी कोई चमड़ी निकल कर ढोलक बनता है। फिर उसी ढोलक को मंदिर में इस्तेमाल किया जाता है और उसे हम अछूत कहते हैं।
वहीं पाइंट ऑफ का आर्डर देते हुए बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार विधेयक बनाती है इस पर चर्चा करनी है। मरकाम की तरफ से जो भी आपत्तिजनक कहा गया है उसे हटा दिया जाए। अध्यक्ष ने कहा पूरा देखकर जो भी हटाने लायक होगा उसे हटाया। इस पर ओमकार मरकाम ने पलटवार करते हुए कहा कि सनातन धर्म के ठेकेदार नहीं हो, हम गौ माता की सेवा करते हैं कांग्रेस का विधायक बोला है इसलिए आपत्ति बीजेपी को हो रही है।
Prohibition of Cattle Slaughter Act: वहीं ओमकार के बयान पर सत्ता पक्ष का विरोध करते हुए पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि गौसेवा सबसे बड़ी सेवा है। सबको इसमें भागीदारी करनी होगी। मंत्री लखन ने आगे कहा कि ओमकार सिंह मरकाम की बात से सहमत हूं। बारिश के दौरान कई गाय दुर्घटना ग्रस्त हो जाती है। हमने हाइवे पर गायों की सुरक्षा के लिए कदम उठाया है। एमपी में शुरुवाती दौर में 6 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। इन 6 जिलों में हम पशु पालकों को जागरूक कर रहे हैं।
Ram Barat: बाबा महाकाल के लड्डू से मुहं मीठा करेंगे…
10 hours ago