Police picked up selected teachers from picketing

चयनित शिक्षकों को पुलिस ने धरने से उठाया, लोक शिक्षक कार्यालय के बाहर कर रहे थे प्रदर्शन…

चयनित शिक्षकों को पुलिस ने धरने से उठाया : Police picked up selected teachers from picketing, public teachers were demonstrating outside

Edited By :  
Modified Date: July 26, 2023 / 11:04 PM IST
,
Published Date: July 26, 2023 11:04 pm IST

भोपाल । लंबे समय से लोक शिक्षक कार्यालय के बाहर धरना दे रहे शिक्षकों को पुलिस ने धरने से उठा लिया है। पुलिस एक वाहन के साथ आई और चयनित शिक्षकों को अपने साथ पकड़ कर ले गई। ये सारी कार्रवाई केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को ध्यान में रखकर की जा रही है। राज्य में जल्द ही चुनाव होने वाले है। केंद्रीय मंत्री शाह चुनाव की रणनीति तैयार करने आ सकते है।

यह भी पढ़े :   आकाशीय बिजली ने मचाई तबाही, पांच लोगों की हुई मौत…

उनके दौरे से पहले शिक्षको धरना से उठाना बड़ा कदम माना जा रहा है। प्रदेश में अभी बीजेपी की सरकार है। ऐसे में किसी भी स्थिति बीजेपी सत्ता में वापसी करने की तैयारी कर रही है। लगातार सीएम शिवराज राज्यभर में दौरा कर रहे है। बीजेपी और कांग्रेस जनमत के लिए एक दूसरे पर हमलावर हो रही है। जनता को साधन के लिए दोनों ही पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

यह भी पढ़े : हमारा गठबंधन पूरे देश से भारतीय जनता पार्टी का सफाया करेगा, अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान…

 
Flowers