Fifth installment of Ladli Behna Yojana: भोपाल। मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा और कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के साथ ही पार्टी के बड़े नेताओं की बैठकों का दौर जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को ग्वालियर पहुंचेंगे।
ग्वालियर में अपने प्रस्तावित दौरे के दौरान पीएम स्मार्ट सिटी के प्रवेश द्वार, थीम रोड, इंटक मैदान की चौपाटी और जिला अस्पताल समेत कई नए कार्यों का शुभारंभ कर सकते हैं। कार्यक्रम के मद्देनजर ग्वालियर के मेला मैदान में भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें पीएम शिरकत करेंगे। वहीं कहा जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी लाडली बहना योजना की पांचवीं किश्त भी महिलाओं के खाते में डाल सकते हैं।
Fifth installment of Ladli Behna Yojana: बता दें कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की डोर पूरी तरह से अपने हाथ में ली है। शाह लगातार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। बीते दो महीने में ही केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक दौरे हो चुके हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए राजधानी भोपाल को अपना बेस कैंप बनाया गया है।