Swachhata Pakhwada 2024

Swachhata Pakhwada 2024: गांधी जयंती पर मध्यप्रदेश को सौगात, पीएम मोदी करेंगे बायो गैस संयंत्र का शुभारंभ, सफाई मित्रों के खाते में आएंगे पैसे

Swachhata Pakhwada 2024: गांधी जयंती पर मध्यप्रदेश को सौगात, पीएम मोदी करेंगे बायो गैस संयंत्र का शुभारंभ, सफाई मित्रों के खाते में आएंगे पैसे

Edited By :  
Modified Date: October 2, 2024 / 08:21 AM IST
,
Published Date: October 2, 2024 8:21 am IST

Swachhata Pakhwada 2024: भोपाल। कुशाभाऊ ठाकरे इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में गांधी जयंती पर सुबह 10 बजे से खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज स्वच्छता पखवाड़े के समापन कार्यक्रम में कई विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। बता दें कि स्वच्छता पखवाड़े समापन कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल शिरकत करेंगे।

Read More: गांधी जयंती पर करोड़पति हो जाएंगे ये खिलाड़ी, खेल विभाग 1-1 करोड़ की राशि से करेगा सम्मानित 

सफाई मित्रों के खाते में ट्रांसफर होगी राशि

इस दौरान 685 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन होगा। इस कार्यक्रम में स्वच्छता मित्र एवं स्वच्छता चैम्पियन का भी सम्मान होगा। उज्जैन के 2314 सफाई मित्रों के खातों में सिंगल क्लिक से 69 लाख 42 हजार रुपए डाले जाएंगे। 19 नगरीय निकायों में सीवरेज और जल प्रदाय परियोजना का भूमि-पूजन होगा। वहीं, मुख्यमंत्री भोपाल नगर निगम के 43.39 करोड़ रूपये के उपकरणों एवं विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।

Read More: Indigo Airlines New Flights: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी… इस दिन से शुरू होगी जयपुर, पुणे और चेन्नई के लिए नई फ्लाइट 

बायो गैस संयंत्र का शुभारंभ करेगें PM मोदी

इसके अलावा गौशाला में निर्मित बायो गैस संयंत्र का PM नरेंद्र मोदी वर्चुअल शुभारंभ करेगें। CM डॉ. मोहन यादव भी वर्चुअल शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित सरकार के मंत्री भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि इस प्लांट से प्रतिदिन तीन टन सीएनजी और 20 टन सर्वोत्तम गुणवत्ता का बायो जैविक खाद मिलेगा। कार्बन उत्सर्जन रोकने में वैश्विक स्तर पर ये गौशाला ग्वालियर का नाम रोशन करेगी। 2 हेक्टेयर में बायो सी.एन.जी. प्लांट स्थापित किया गया है, 10 हजार गायों से 100 टन गोबर मिलेगा। बता दें कि, गौशाला का संचालन हरिद्वार के साधु संत करते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो