PM Modi Bhopal Tour on April 1

कल भोपाल प्रवास पर रहेंगे पीएम मोदी, वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, शाम तक बंद रहेगा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर 2

कल भोपाल प्रवास पर रहेंगे पीएम मोदी, वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी! PM Modi Bhopal Tour on April 1

Edited By :   Modified Date:  March 31, 2023 / 08:59 AM IST, Published Date : March 31, 2023/8:59 am IST

भोपालः PM Modi Bhopal Tour on April 1  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि शनिवार को एकदिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास पर हैं। इस दौरान वे राजधानी भोपाल में कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वहीं, आज भोपाल प्रवास के दौरान पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी सुबह 9.25 बजे भोपाल पहुचेंगे। इस दौरान राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 को शाम तक के लिए बंद रखा जाएगा।

Read More: एयर इंडिया ने महिला कर्मचारियों की नीतियों में किया बदलाव, दी जाएंगी अतिरिक्त छुट्टियां

PM Modi Bhopal Tour on April 1  मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में भाग लेंगे। दोपहर 3ः15 बजे प्रधानमंत्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। शाम 04.10 मिनट पर भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। मोदी के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की। पीएम मोदी भोपाल में रोड शो भी करेंगे। यह रोड शो करीब 15 मिनट तक चलेगा। पीएम के कार्यक्रम के दौरान रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन एवं बरकतउल्लाह विश्वविद्याल से 3 किलोमीटर की एरिया में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून, अन्य फ्लाइट ऑबजेक्ट उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Read More: Satna News : श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, दुर्घटना में 2 लोगों की मौत, 19 घायल 

पीएम मोदी कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से छह नंबर होते हुए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक रोड शो करेंगे। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, छह नंबर से बीजेपी कार्यालय और कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर एरिया का निरीक्षण किया।

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट दौरा

  • 01 अप्रैल- सुबह 8ः05- दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से रवाना होंगे।
  • सुबह 9ः25- भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पर पहुंचेंगे।
  • सुबह 9ः30- स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होंगे।
  • सुबह 9ः50- लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे।
  • सुबह 10ः00 – कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।
  • दोपहर 3ः05- कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार द्वारा रवाना होंगे।
  • दोपहर 3ः15- रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन पहुचेंगे। यहां वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे।
  • दोपहर 3ः35-कार से रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से बीयू परिसर के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।
  • दोपहर 3ः45- बीयू के हेलीपैड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।
  • शाम 4ः10- भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक