Jitu Patwari Statement |

Jitu Patwari Statement: ‘प्रधानमंत्री को हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई-भाई का नारा लगाना चाहिए..’ आखिर पीसीसी चीफ ने क्यों कही ये बातें

Jitu Patwari Statement: 'पीएम को हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई-भाई का नारा लगाना चाहिए..' आखिर पीसीसी चीफ ने क्यों कही ये बातें

Edited By :  
Modified Date: November 9, 2024 / 12:37 PM IST
,
Published Date: November 9, 2024 12:37 pm IST

Jitu Patwari Statement: भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी एक बार फिर खाद का मुद्दा उठाया है। जीतू पटवारी ने कहा कि, बुधनी जो केंद्रीय कृषि मंत्री का क्षेत्र है, वहां भी लोगों को खाद की परेशानी हो रही है। बीजेपी के नेता बताएं रबी और खरीफ के लिए कितना खाद चाहिए था। सरकार ने कितनी मांग की है और उसके एवज में कितनी आपूर्ति हुई है। यदि बुधनी में पर्याप्त खाद लोगों को मिला होगा तो पिछली बार एक लाख आठ हजार से बीजेपी जीती थी। इस बार 1 लाख 9000 से चुनाव जीतना चाहिए।

Read More : Amarjeet Bhagat: ‘चार-चार बच्चे पैदा करेंगे तो कौन उठाएगा उसका भार’, राजीव लोचन महाराज की सलाह पर पूर्व मंत्री भगत ने फिर कही ये बात 

विजयपुर विधानसभा उपचुनाव पर

विजयपुर विधानसभा को लेकर पीसीसी चीफ ने कहा कि, बीजेपी विजयपुर में लूट के जरिए जीत दर्ज करना चाहती है। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता इस लूट के खिलाफ शासन प्रशासन और बीजेपी नेताओं से लड़ने के लिए तैयार खड़ा है। मैं खुद 11 तारीख तक विजयपुर में रहूंगा, उसके बाद विजयपुर के आसपास सबलगढ़ शिवपुरी और श्योपुर में डेरा डालूंगा ताकि विजयपुर में जनमत के साथ लूट ना हो सके।

Read More : Crime News: मामा ने अपनी ही भांजी के साथ किया ऐसा काम, देखकर पुलिस के भी उड़े होश, एक दिन बाद होने वाली थी युवती की शादी 

pm मोदी के ‘एक रहोगे सेफ रहोगे’ के बयान पर

पीएम मोदी के ‘एक रहोगे सेफ रहोगे’ के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि,  संविधान में एक रहने की भावना है, लेकिन BJP पीछे से बांटने का काम करती है। BJP का काम संविधान को कमजोर करने प्रयास है।राहुल गांधी भी यही कहते हैं कि भारत की अखंडता बनी रहनी चाहिए। प्रधानमंत्री को यह नारा भी लगाना चाहिए कि, हिंदू मुस्लिम सिख इसाई हम आपस में भाई-भाई।

उमंग सिंगार के आरोपों पर

उमंग सिंगार के आरोपों पर जीतू पटवारी ने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष एक जिम्मेदार पद पर है यदि उन्होंने कोई बात कही है तो बिल्कुल प्रमाणिक होगी। रही बात बीजेपी को प्रमाण देने की तो बीजेपी बताएं कि रामनिवास रावत क्या फ्री फोकट में बीजेपी गए हैं। 2020 में जो बड़ी संख्या में विधायक जॉइन कराए क्या वह मुफ्त में बीजेपी ज्वाइन किया और समय आने पर प्रमाण भी उपलब्ध करा दिए जाएंगे। बीजेपी के नेता तो खुद ही इस बात को स्वीकारते हैं कि भाजपा नेता खरीद फरोख्त करते हैं।

Read More : Karnataka Road Accident: कार और पिकअप वाहन की टक्कर से चार लोगों की मौत, मची अफरातफरी

लाडली बहन की किस्त पर 

लाडली बहन की किस्त जारी करने पर पीसीसी चीफ ने कहा कि, महिलाओं को 3000 देने का वादा किया था, लेकिन केवल 1250 रुपए दे रहे हैं। यह सीधे तौर पर महिलाओं के साथ छलावा है। महिलाएं भी अपने आप को छला हुआ कर महसूस रही हैं। इन दोनों चुनाव में महिलाएं जवाब देंगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers