Jitu Patwari Statement: भोपाल। राहुल गांधी की जाति पर अब मध्यप्रदेश में भी सियासत शुरू हो गई है। दरअसल, कल बीजेपी सांसद और पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर के लोकसभा में राहुल गांधी की जाति का मुद्दा उठाए जाने के बाद जमकर हंगामा हुआ। इसे लेकर कांग्रेस बीजेपी पर जमकर हमला बोल रही है। इसी बीच PCC चीफ जीतू पटवारी ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है।
PCC चीफ जीतू पटवारी ने कहा, कि हमारी पार्टी जातिगत जनगणना करना चाहती है, ताकि जिस जाति की जितनी हिस्सेदारी हो। लेकिन, बीजेपी के लोग लगातार जातिगत जनगणना का विरोध करते हैं। कल अनुराग ठाकुर ने सदन में जो बयान दिया उससे साफ है कि बीजेपी के लोग जातिगत जनगणना नहीं चाहते हैं। यही भाजपा की सोच है। बीजेपी के लोग कुछ भी कहें, लेकिन राहुल गांधी समाज के विभिन्न तबकों की आवाज लगातार उठाते रहेंगे।
एक्स पर PCC चीफ ने एक पोस्ट कर कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी उन राहुल गांधी जी की जाति जानना चाहती हैं। जिनके परिवार का देश की आज़ादी की जंग में योगदान रहा और अपनी उम्र तक खपा दी, जिनकी दादी और पिता ने इस देश के लिए शहादत दी। राहुल गांधी जी की जाति जाननी है तो जाकर रामचेत से पूछिए, सब्ज़ी बेचने वाले रामेश्वर से पूछिए, निर्भया की माँ से पूछिए, हाथरस की गुड़िया के परिवार से पूछिए, शहीद अग्निवीरों के परिवार से पूछिए, करोड़ों दलितों, वंचितों, आदिवासियों, पिछड़ों से पूछिए जिनके हक़ की लड़ाई वो लड़ रहे हैं।’
भारतीय जनता पार्टी उन राहुल गांधी जी की जाति जानना चाहती हैं :
• जिनके परिवार का देश की आज़ादी की जंग में योगदान रहा और अपनी उम्र तक खपा दी, जिनकी दादी और पिता ने इस देश के लिए शहादत दी।
• राहुल गांधी जी की जाति जाननी है तो जाकर रामचेत से पूछिए, सब्ज़ी बेचने वाले रामेश्वर से…
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 31, 2024
Jitu Patwari Statement: सरकार के मंत्री द्वारा एमपी की सड़कों को लेकर पत्र लिखे जाने पर PCC चीफ ने कहा, कि धन्यवाद है उन मंत्री को जिन्होंने यह मुद्दा उठाया। अच्छी बात है कि बीजेपी में अभी ऐसे लोग हैं जो अपनी ही सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े करते हैं। मैंने हमेशा कहा है कि यह करप्शन की सरकार है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के क्षेत्र में ही कागजों में सड़क डल गई, लेकिन जमीन पर कुछ नजर नहीं आ रहा है।
Bhopal Fire News: घर में लगी भीषण आग, चपेट में…
6 hours agoBhopal News : घर में जिंदा जले दंपति। हत्या या…
9 hours ago