Jitu Patwari Statement: भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्समंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में निवेश के अवसरों को बढ़ाने के लिए मुंबई में प्रमुख उद्योगपतियों से इन्टरेक्टिव सेशन में मुलाकात कर रहे हैं। इसी बीच सीएम के उद्योगपतियों से मुलाकात पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान सामने आया है। जीतू पटवारी ने कहा कि मैं मानता हूं कि, किसी भी मुख्यमंत्री को राज्य की उन्नति के लिए काम करना ही चाहिए। लेकिन, बीजेपी का इतिहास इन्वेस्टर मीट को लेकर भयंकर काला है।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि मीट के नाम पर विज्ञापन दिए जाते है, पैसा खर्च किया जाता है, पर इन्वेस्टमेंट के नाम पर शून्य बटे सन्नाटा है। जीतू पटवारी ने कहा कि इतनी इन्वेस्टर मीट हुई, लेकिन पिछले 10 साल में कितनी नौकरियां मिली ? अगर इन्वेस्टर समिट का असर हुआ तो एमपी बेरोजगार क्यों है ? मेरा कहना है कि, बीजेपी हर एक परिस्थिति केवल भ्रम फैलाती है।
बता दें कि सीएम मोहन यादव मुंबई दौरे पर हैं। वे आज प्रमुख उद्योगपतियों से इन्टरेक्टिव सेशन में मुलाकात कर रहे हैं। उद्योगपतियों से इन्टरेक्टिव सेशन में सीएम ने प्रदेश में निवेश के अवसरों को बढ़ाने के लिए परिचर्चा भी की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि, मुझे प्रसन्नता है कि प्रदेश में लगातार निवेश बढ़ रहा है। उद्योग, व्यापार, व्यवसाय की दृष्टि से मध्यप्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल माहौल है। एनर्जी, टूरिज्म, हेल्थ, माइनिंग जैसे सभी सेक्टर में समान रूप से निवेश की बड़ी संभावनाएं हैं। हमने अपने बजट में भी इसकी गुंजाइश की और आने वाले समय में लगातार प्रोत्साहन दे रहे हैं।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि हम अलग-अलग क्षेत्र की अलग-अलग समिट भी करने जा रहे हैं। आज मुंबई में बड़े पैमाने पर उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है। मध्यप्रदेश सरकार उनका स्वागत करती है। निवेश के माध्यम से मध्यप्रदेश न सिर्फ इकोनॉमिक दृष्टि से समर्थ होगा बल्कि रोजगार की दृष्टि से भी क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारत में जीडीपी को आगे बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश अपनी ताकत के साथ आगे बढ़ेगा। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश में निवेश लगातार बढ़ रहा है। आज हमने बड़े पैमाने पर उद्योगपतियों को आमंत्रित किया है। भारत की जीडीपी बढ़ाने में मध्यप्रदेश पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ेगा।
Jabalpur News: एमपी में लव जिहाद के बाद अब ‘लैंड…
10 hours agoसेना के खुफिया अभियानों और ‘6जी’ तकनीक की राह आसान…
10 hours agoUjjain News: होटल में गर्लफ्रेंड के साथ ऐसा काम कर…
12 hours ago