Patwaris strike to increase pay scale: भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव होने में अब कुछ ही वक्त बचा है ऐसे में लगभग सभी कर्मचारी संघ सरकार से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के पटवारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का निश्चय किया है। प्रदेश के पटवारी आज बुधवार से तीन दिन 23 अगस्त से 26 अगस्त तक सामूहिक हड़ताल पर जाएंगे। वह भोपाल में 26 अगस्त को अपनी मांगों को लेकर अटल पथ से मुख्यमंत्री निवास तक रैली निकालेंगे।
Patwaris strike to increase pay scale: मध्यप्रदेश के पटवारी वेतनमान को लेकर लंबे समय से शिवराज सरकार से नाराज चल रहे है। उनका कहना है कि, उनको 1998 को निर्धारित वेतनमान ही 2023 में दिया जा रहा है। बीते 25 सालों से उनके वेतनमान में कोई वृद्धि नहीं की गई। अपनी मांगों को लेकर 19 हजार से अधिक पटवारी 23 सितंबर से 26 सितंबर तक हड़ताल करेंगे। सभी पटवारी 26 सितंबर को भोपाल आएंगे। यहां पर अटल पथ से मुख्यमंत्री निवास तक रैली निकालेंगे।
MP Dewas Crime News: फटी रह गई पुलिस की आंखे,…
2 hours ago