Reported By: Harpreet Kaur
, Modified Date: February 19, 2024 / 06:20 AM IST, Published Date : February 19, 2024/6:18 am ISTभोपाल।Patwari Exam 2023: मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के मामले ने अब तुल पकड़ लिया है। वहीं गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थी ने मोर्चा खोल दिया है और सीबीआई जांच की मांग की है। इस मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सोमवार यानी की आज प्रदेश स्तरीय आंदोलन की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 55 जिला मुख्यालयों पर युवा इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन देंगे।
Read More: Weather Update: प्रदेश में मौसम का अलर्ट! तेज बारिश के साथ हो सकती है ओलावृष्टि
Patwari Exam 2023: दरअसल असंतुष्ट अभ्यर्थियों ने पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की सीबीआइ जांच की मांग की है। इसके लिए छात्रों ने आंदोलन का रास्ता अपनाने का निर्णय लिया। 19 फरवरी यानी की आज प्रदेश के सभी 55 जिला मुख्यालयों पर युवा इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। जिसमें पटवारी भर्ती परीक्षा धांधली की सीबीआइ जांच की मांग के साथ अन्य बिंदु इसमें शामिल होंगे।
‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
9 hours ago