full interview of Olympic medal winners In IBC24

#IBC24MINDSUMMIT : ओलंपिक पदक विजेताओं ने IBC24 के मंच पर शेयर किया अपना अनुभव, ड्रेसिंग रूम की बातें भी बताई… देखें पूरा साक्षात्कार

#IBC24MINDSUMMIT : IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के महामंच में ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी भी सभी से रूबरू हुए।

Edited By :  
Modified Date: December 7, 2024 / 11:22 PM IST
,
Published Date: December 7, 2024 11:22 pm IST

भोपाल : #IBC24MINDSUMMIT : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी दिया।

यह भी पढ़ें : #IBC24MINDSUMMIT : ‘दूल्हा किसी और को बताया शादी किसी और की हो गई’, सज्जन सिंह वर्मा ने किसको लेकर कसा यह तंज? 

#IBC24MINDSUMMIT :  IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के महामंच में ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी भी सभी से रूबरू हुए। इस दौरान हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर, प्राची यादव पैरा ओलंपिक (कैनोइंग), अंतर्राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी सुप्रिया जाटव और अल्ट्रारनर कार्तिक जोशी ने अपना अनुभव शेयर किया। इतना ही नहीं इन खिलाड़ियों ने अपने-अपने ड्रेसिंग रूम की सीक्रेट बाते भी IBC24 के महामंच पर शेयर किए।

यहां देखें वीडियो :-

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp