MP Assembly Session 2024: विधानसभा में गरमाया नर्सिंग घोटाले का मुद्दा, कांग्रेस विधायक ने कहा- चीफ सेक्रेटरी से लेकर पूरा सिस्टम शामिल है.. | MP Assembly Session 2024

MP Assembly Session 2024: विधानसभा में गरमाया नर्सिंग घोटाले का मुद्दा, कांग्रेस विधायक ने कहा- चीफ सेक्रेटरी से लेकर पूरा सिस्टम शामिल है..

MP Assembly Session 2024: विधानसभा में गरमाया नर्सिंग घोटाले का मुद्दा, कांग्रेस विधायक ने कहा इसमें चीफ सेक्रेटरी से लेकर पूरा सिस्टम शामिल है..

Edited By :  
Modified Date: July 2, 2024 / 04:52 PM IST
,
Published Date: July 2, 2024 4:52 pm IST

MP Assembly Session 2024: भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 1 जुलाई से शुरू हुआ। पहले दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस विधायक एप्रिन पहनकर पहुंचे और नर्सिंग घोटाले को लेकर नारेबाजी की। वहीं आज विधानसभा के दूसरे दिन फिर कार्यवाही शुरू हुई। जिसमें कांग्रेस विधायक भंवर सिंह ने सहकारिता एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री सारंग का बचाव किया। उन्होंने कहा कि नर्सिंग घोटाले में मंत्री सारंग अकेले जिम्मेदार नहीं हैं।

Read more: Imarti Devi Statement: नए कानून के जागरूकता कार्यक्रम में भड़की इमरती देवी, पुलिस अधिकारियों पर साधा निशाना… 

वहीं विधायक भंवर सिंह ने आगे कहा कि चीफ सेक्रेटरी से लेकर पूरा सिस्टम जो भी इन्वाल्व हो जांच में आना चाहिए। वहीं सदन में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल में चुने हुए प्रतिनिधि न रखने पर सवाल उठाए। कहा 2019 में इतने सारे कॉलेजों को थोक में मान्यता दे दी।

Read more: Special Train for Rath Yatra 2024: भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए खुशखबरी… रेलवे चलाएगी 315 विशेष ट्रेनें, देखें शेड्यूल 

MP Assembly Session 2024: राज्य शासन ने अपने हाथ में कॉउंसिल को टेकओवर किया। सुनियोजित तरीके से कॉउंसिल को अपने हाथ में लिया। जो नियम थे उनकी धज्जियां उड़ाई गईं। जमीन का रकबा अनान फानन में कम कर दिया। बगैर मंत्री की सहमति के कोई घोटाला नहीं कर सकता।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp