Direct flights to Goa and Kolkata being : भोपाल। मध्यप्रदेश राजधानी से उड़ानें बढ़ाने के लिए कवायद कर रही एयरपोर्ट अथारिटी और यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर है। इस बार यात्री गर्मी में गोवा और कोलकाता तक फ्लाइट से जा सकेंगे। दरअसल इंडिगो ने अपने समर शेड्यूल से शुरू होने वाली संभावित उड़ानों की सूची में गोवा और कोलकाता उड़ान को शामिल किया है।
एयरलाइंस कंपनियां मार्च के आखिरी सप्ताह में समर शेड्यूल जारी करती हैं और यह अप्रैल से लागू होता है। समर सीजन सबसे खास सीजन भी माना जाता है। इस शेड्यूल में सबसे ज्यादा आवाजाही वाले रूट पर उड़ान शुरू करना कंपनियों की प्राथमिकता रही है।
Direct flights to Goa and Kolkata being : भोपाल से हवाई सफर करने वाले यात्री लंबे समय से लखनऊ, गोवा, कोलकाता, पुणे, अमृतसर, जयपुर, सूरत और शिर्डी उड़ान शुरू करने की मांग करते आ रहे हैं और इस बार उम्मीद है कि भोपाल को गोवा और कोलकाता उड़ान की सौगात मिल सकती है। बाकी शहरों के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ सकता है।
Rewa News : रीवा के खुटेही में लिव इन रिलेशनशिप…
6 hours ago52 KG Gold in Car News: हो गया खुलासा! इस…
6 hours ago