Hindi MBBS books: भोपाल। देश में पहली बार हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई प्रारंभ कर मध्य प्रदेश एक नया इतिहास रचने जा रहा है। अब हिंदी में भी छात्र MBBS की पढ़ाई कर सकते है। इसके लिए पुस्तकों के ट्रांसलेशन का काम भी पुरा हो चुका है। आज प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने MBBS की हिंदी की पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। हमीदिया अस्पताल में मेडिकल कॉलेज वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से जुड़े इस दौरान मंत्री सारंग ने ऑनलाइन पुस्तक का वितरण किया।
MBBS in hindi: हमीदिया अस्पताल के सभागार में एमबीबीएस पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह हुआ यहां चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया एमबीबीएस प्रथम वर्ष की हिंदी पाठ्यपुस्तकों का निःशुल्क वितरण किया। हिंदी माध्यम से आने वाले चिकित्सा विद्यार्थियों को आज पुस्तकें दी गई। इस दौरान मंत्री सारंग ने एमबीबीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों से संवाद भी किया।
MBBS in hindi: मंत्री सारंग ने इस दौरान हिंदी माध्यम एवं ग्रामीण परिवेश से आने वाले विद्यार्थियों के पठन-पाठन में पुस्तकों की उपयोगिता के संबंध में चर्चा की। जिसके बाद मंत्री सारंग ने कहा कि प्रथम वर्ष की किताबों का सभी शासकीय मेडिकल कालेजों में निःशुल्क वितरण किया गया है। देश में पहली बार हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई प्रारंभ करना मध्यप्रदेश के लिये गर्व का विषय है।
MBBS in hindi: हिंदी में एमबीबीएस 2.0 की प्रक्रिया भी मिशन मोड पर शुरू है। सितंबर महीने तक एमबीबीएस के सेकंड, थर्ड और फोर्थ ईयर की हिंदी किताबें तैयार होंगी। इस कार्यक्रम में गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के 300 से अधिक एमबीबीएस विद्यार्थी, चिकित्सा शिक्षक मौजूद रहे इसी के साथ प्रदेश के 12 चिकित्सा महाविद्यालयों के 2055 चिकित्सा विद्यार्थी, फैकल्टी एवं स्टाफ वीसी के जरिये शामिल हुए।
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार के फेलियर का नतीजा है मणिपुर हिंसा, कांग्रेस नेता ने कही मणिपुर को मिलिट्री के हाथ सौंपने की बात
ये भी पढ़ें- ASI के साथ हुआ दुखद हादसा, इलाज के दौरान तोड़ा दम, जांच में जुटी पुलिस
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
MP News: पार्षद के घर में घुसकर मारपीट का मामला,…
12 hours ago