no appointment of outsourced employee

“नहीं होगी आउट सोर्स कर्मचारी की नियुक्ति, आचार संहिता का बहाना बनाकर…” पूर्व मंत्री का बड़ा बयान

"नहीं होगी आउट सोर्स कर्मचारी की नियुक्ति, आचार संहिता का बहाना बनाकर..." पूर्व मंत्री का बड़ा बयान

Edited By :  
Modified Date: April 8, 2023 / 01:50 PM IST
,
Published Date: April 8, 2023 1:50 pm IST

भोपाल। no appointment of outsourced employee : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पीसी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने कमर कस ली है। दोनों पार्टियां लगातार एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रही है। इस बीच पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति आउटसोर्स के मामले पर बयान दिया है।

Read More : ‘होते कौन हैं आप? आपके बाप ने अपने ढंग से जीने का अधिकार दिया?’ विजयवर्गीय के बयान पर उदित राज की विवादित टिप्पणी

no appointment of outsourced employee : पीसी शर्मा में अपने बयान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति आउट सोर्स से करने के मामले में सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, न तो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बचेंगे और न ही आउट सोर्स कर्मचारी की नियुक्ति होगी। अभी कुछ समय बाद चुनावी आचार संहिता बहाना बना देंगे और कह देंगे कि, चुनाव के बाद नियुक्ति करेंगे। इनकी वादा खिलाफी के कारण हर एक वर्ग इनसे नाराज है। इनको पता है कि, अब इनकी सरकार जा रही है इसलिए कुछ भी काम किए जा रहे है। अब केवल ट्रांसफर पोस्टिंग का उद्योग मप्र में ये सरकार चलाएगी। मप्र में इस बार हमारी सरकार 114 नहीं, 174 सीटों के साथ आ रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers