Niyamit honge VS samvida karmchari: भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बड़ा एलान किया है। गिरीश गौतम ने विधानसभा सचिवालय में कार्यरत कार्यभारित कर्मचारियों को नियमित करने का ऐलान कर दिया है साथ ही 18 संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटरों को भी नियमित करने का ऐलान किया है।
Niyamit honge VS samvida karmchari: गौरतलब है कि विधानसभा सचिवालय में करीब 30 वर्षो से कार्यरत 110 कार्यभारित कर्मचारी लम्बे वर्षो से नियमितीकरण की मांग कर रहे थे विधानसभा अध्यक्ष ने आज इन कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा कर दी विधानसभा अध्यक्ष ने लम्बे समय से विधानसभा में कार्यरत 18 कम्प्यूटर ऑपरेटरों को भी खाली पदों पर नियमित करने का एलान किया।
Niyamit honge VS samvida karmchari: गिरीश गौतम आज विधानसभा परिसर में मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए थे। 11 जुलाई से शुरू हो रहे मध्य प्रदेश विधानसभा के पांच दिवसीय मॉनसून सत्र को लेकर स्पीकर गिरीश गौतम ने बताया कि इस बार शनिवार को भी विधानसभा संचालित होगी।
Niyamit honge VS samvida karmchari: लंबे समय बाद शनिवार को भी विधानसभा की कार्रवाई चलेगी। सत्र को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। सदन में हंगामे पर गिरीश गौतम ने कहा कि हम चाहते हैं कि सदन शांति से चले। हर बार यही प्रयास रहता है। विधानसभा चलाने की जिम्मेदारी सरकार की है और विपक्ष की भी है। विपक्ष के लिए यह अवसर है।
ये भी पढ़ें- 4 महीने बाद खाते में आएंगे 1500 रु, 500 रु में सिलेंडर और 100 यूनिट बिजली बिल होगा माफ, तब होगा नारी सम्मान
ये भी पढ़ें- अब सड़क पर गाड़ी नहीं नाव चलाइए, वीआईपी क्षेत्र जलमग्न, सांसद ने खोली दावों की पोल, वीडियो वायरल