राजधानी में शॉट पुट के नेशनल खिलाड़ी की संदिग्ध मौत, कमरे में मिली लाश |

राजधानी में शॉट पुट के नेशनल खिलाड़ी की संदिग्ध मौत, कमरे में मिली लाश

National shot put player amit verma dies : भोपाल के जवाहर चौक में किराए के मकान में रहता था। दिसंबर में उसे नेशनल खेलने भुवनेश्वर जाना था, भोपाल टीटी नगर में प्रैक्टिस करता था।

Edited By :  
Modified Date: November 9, 2024 / 11:45 PM IST
,
Published Date: November 9, 2024 11:45 pm IST

भोपाल: National shot put player amit verma dies, शॉट पुट के नेशनल खिलाड़ी अमित वर्मा की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है। अमित वर्मा सिंगरौली का रहने वाला था। भोपाल के जवाहर चौक में किराए के मकान में रहता था। दिसंबर में उसे नेशनल खेलने भुवनेश्वर जाना था, भोपाल टीटी नगर में प्रैक्टिस करता था।

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Scheme: लाड़ली बहना योजना की सहायता धीरे-धीरे बढ़ाकर पांच हजार रुपये की जाएगी, CM डॉ मोहन यादव का ऐलान

बताया जा रहा है कि अमित वर्मा कमरे में मुंह के बल अटैची के ऊपर गिरा हुआ पड़ा था, उसके सीने से ऊपर का हिस्सा काला पड़ गया था और मुंह से झाग निकल रहा था। उसके आसपास कोई भी जहरीला पदार्थ या सुसाइड नोट नहीं मिला है। टीटी नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:  Niyad Nellanar Scheme: सरकार की नियद नेल्लानार योजना से खत्म होगा नक्सलवाद? कैसे संवर रही गांवों की तस्वीर देखें 

 
Flowers