Narrotam mishra on adipurush: भोपाल। मध्य प्रदेश में फिल्म आदिपुरुष को लेकर बवाल मच गया है। हाल ही में साउथ इंडियन एक्टर प्रभास और सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज होने के बाद से विवादों में घिर गई है। तो वहीं अब प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मूवी को लेकर नाराजगी जताई है। जिससे फिल्म आदिपुरुष की रिलीज होने से पहले मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। फिल्म को लेकर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने निर्माता और अभिनेताओं पर नाराजगी जताई है। साथ ही आदिपुरुष के रिलीज टीजर को लेकर बोले टीजर में आपत्तिजनक चित्रण है। हमारी आस्था के केंद्र बिंदी को ठीक तरह से नहीं दिखाया गया है। हनुमान जी का चित्रण गलत तरीके से दिखाया गया है। उनके वस्त्रों को गलत तरीके से दर्शाया गया बल्कि हनुमान जी का चित्रण तो हनुमान चालीसा में स्पष्ट बताया गया है, उसके मुताबिक चित्रण नहीं दिखाया गया है। यह हमारी आस्था पर कुठाराघात है। आगे मंत्री मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा कि मैं फिल्म के निर्माता को पत्र लिख रहा हूं अगर यह चित्रण नहीं हटाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।
Narrotam mishra on adipurush: तो वही इस मामले में कांग्रेस ने भी एंट्री मार ली है। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने आदिपुरुष मूवी को लेकर नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि गृह मंत्री को फिल्मों के ट्रेलर देखने की फुरसत है, प्रदेश में जो लॉ एंड आर्डर बिगड़ रहा है वो वहां ध्यान दें। आगे उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गृह मंत्री नें खुद विवादित फिल्मों की पब्लिसिटी का ठेका ले रखा है। बता दें कि हाल ही में आदिपुरूष मूवी का 2 अक्टूवर को टीजर ऑउट हुआ है। टीजर में हिंदु देवी देवताओं के रूपों का वर्णन किया गया है। लेकिन टीजर ऑउट होने के बाद हिंदु समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। कई संगठन इस फिल्म का विरोध कर रहे है। साथ ही इस मूवी का बहिष्कार कर रहे है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मप्र के मुख्यमंत्री ने उज्जैन जिले के तीन गांवों के…
10 hours ago