Dr. Anjum Barabankvi Ghazal. Photo Credit: Anjum Barabankvi Facebook Account
भोपाल। भोपाल के एक मुस्लिम शायर ने श्रीराम पर ऐसी गजल लिखी है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर उनकी तारीफ की है। बता दें कि, भोपाल के शायर डॉ. अंजुम बाराबंकवी ने श्रीराम पर गजल लिखी है। उनकी तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने पत्र भी लिखा है।
पीएम मोदी ने पत्र में कहा कि, आप जैसे देशवासियों द्वारा किए जा रहे प्रयास राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे। बता दें कि, डॉ अंजुम ने गजल पीएम नरेंद्र मोदी के अवलोकन के लिए पीएमओ भेजी थी, जिसके बाद पीएम मोदी का पत्र आया है। पीएम ने लिखा कि, ‘नेहपूर्ण पत्र के माध्यम से अपने विचारों को मुझसे साझा करने के लिए आभार। अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर अपनी प्रसन्नता को ‘राम ग़ज़ल’ लिखकर अभिव्यक्त करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।’
दूर लगते हैं मगर पास हैं दशरथ नन्दन…
मेरी हर साँस का विश्वास हैं दशरथ नन्दन…
दिल के कागज़ पे कई बार लिखा है मैंने…
इक महकता हुआ अहसास हैं दशरथ नन्दन…
दूसरे लोगों के बारे में नहीं जानता हूँ…
मेरे जीवन में बहुत खास हैं दशरथ नन्दन…
और कुछ दिन में समझ जाएगी छोटी दुनिया…
हम गरीबों की बड़ी आस हैं दशरथ नन्दन…
आप इस तरह समझ लीजिए मेरी अपनी…
जिन्दगी के लिए मधुमास हैं दशरथ नन्दन…
ये जो दौलत है मेरे सामने मिट्टी भी नहीं…
मेरी किस्मत के मेरे पास हैं दशरथ नन्दन…
मेरी ये बात भी जो चाहे परख सकता है…
सच के हर रूप के अक्कास हैं दशरथ नन्दन…