Mukhyamantri Teerth Darshan Yatra: वरिष्ठ नागरिकों को CM मोहन यादव कराएंगे तीर्थ यात्रा, इस दिन चलेगी पहली ट्रेन, शेड्यूल किया जारी |

Mukhyamantri Teerth Darshan Yatra: वरिष्ठ नागरिकों को CM मोहन यादव कराएंगे तीर्थ यात्रा, इस दिन चलेगी पहली ट्रेन, शेड्यूल किया जारी

Mukhyamantri Teerth Darshan Yatra: वरिष्ठ नागरिकों को CM मोहन यादव कराएंगे तीर्थ यात्रा, इस दिन चलेगी पहली ट्रेन, शेड्यूल किया जारी

Edited By :   Modified Date:  August 22, 2024 / 07:48 AM IST, Published Date : August 22, 2024/7:48 am IST

भोपाल।Mukhyamantri Teerth Darshan Yatra: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने वरिष्ट नागरिकों के लिए एक बड़ी सौगात दी है, जिसके तहत मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा कराया जाएगा। इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है।मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए 14 सितंबर 2024 से ट्रेनों की शुरुआत हो रही है। यह ट्रेनें 26 फरवरी 2025 तक चलेगी। इस दौरान वृद्धजनों को विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। जिसमें काशी, अयोध्या, द्वारका, रामेश्वरम, मथुरा-वृंदावन, कामाख्या, अमृतसर, जगन्नाथपुरी, शिर्डी सहित कई तीर्थ स्थल शामिल है।

Read More: Kajari Teej 2024: पति की लंबी उम्र के लिए सुहागन महिलाएं आज रखेंगी कजरी तीज का व्रत, जानें क्या है इसका महत्व और पूजा विधि 

Mukhyamantri Teerth Darshan Yatra: बता दें कि, इस तीर्थयात्रा में 15 हजार से अधिक वृद्ध जनों को तीर्थ दर्शन यात्रा का लाभ दिया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत पहली ट्रेन 14 सितंबर 2024 को उज्जैन से काशी और अयोध्या के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन में उज्जैन जिले के 300 सीहोर जिले के 200 और विदिशा के 279 श्रद्धालु शामिल रहेंगे। वहीं यह ट्रेन 19 सितम्बर को लौटेगी।

ऐसे रहेगा तीर्थ यात्रा का शेड्यूल

14 सितंबर को उज्जैन से वाराणसी (काशी), अयोध्या जाएगी और 19 सितंबर को लौटेगी।

21 सितंबर को रामेश्वरम के लिए रवाना होगी और 26 को वापसी होगी।

19 सितंबर को मथुरा-वृदावन के लिए मेघनगर से ट्रेन जाएगी और दो अक्टूबर लौटेगी।

13 अक्टूबर को उज्जैन से कामाख्या जाएगी और 18 अक्टूबर को वापस होगी।

21 अक्टूबर को इंदौर से अमृतसर के लिए रवाना होगी व 24 अक्टूबर को लौटेगी।

5 नवंबर को वाराणसी (काशी)-अयोध्या तीर्थ स्थल के लिए रवाना होकर 10 नवंबर को लौटेगी।

13 नवंबर को भोपाल से रामेश्वरम के लिए रवाना होगी जो 18 नवंबर को लौटेगी।

21 नवंबर को आठवीं ट्रेन रीवा से द्वारका के लिए रवाना होगी जो 26 नवंबर को वापस होगी।

29 नवंबर को ट्रेन वाराणसी (काशी)-अयोध्या जाएगी जो चार दिसंबर को लौटेगी।

7 दिसंबर को कटनी से द्वारका के लिए ट्रेन जाएंगी जो 12 दिसंबर को लौटेगी।

15 दिसंबर को सतना से रामेश्वरम के लिए ट्रेन जाएगी और 30 दिसंबर को लौटेगी।

23 दिसंबर को जगन्नाथपुरी खंडवा से ट्रेन रवाना होकर 28 दिसंबर को लौटेगी।

31 दिसंबर को बैतूल से कामाख्या के लिए ट्रेन जाएगी जो पांच जनवरी को वापस आएगी।

8 जनवरी को वाराणसी (काशी)-अयोध्या के लिए ट्रेन जाएगी और 13 जनवरी को लौटेगी।

16 जनवरी को छिंदवाड़ा से रामेश्वरम जाएगी जो 21 जनवरी को लौटेगी।

24 जनवरी को वाराणसी (काशी)-अयोध्या के लिए अनूपपुर से ट्रेन प्रारंभ होगी जो 29 जनवरी को वापस आएगी।

01 फरवरी को उमरिया से शिर्डी के लिए ट्रेन रवाना होगी, जो चार फरवरी को लौटेगी।

सात फरवरी को रामेश्वरम के लिए मुरैना से यात्रा प्रारंभ होगी जो 12 फरवरी को वापस आएगी।

15 फरवरी को यात्रा छतरपुर से द्वारका जाएगी और 20 को लौटेगी।

23 फरवरी को भिंड से नागपुर के लिए ट्रेन जाएगी और 26 को वापस होगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो